नवा रायपुर। नए विधानसभा भवन में 14 से 17 दिसंबर तक होने वाले शीतकालीन सत्र की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने सदन में उठाने के लिए 628 प्रश्न भेजे हैं, जिनमें 333 तारांकित और 295 अतारांकित प्रश्न शामिल हैं।
ऑनलाइन सवालों की संख्या में इजाफा
इस बार सवालों में 96.17 प्रतिशत ऑनलाइन पूछे गए, जबकि केवल 3.83 प्रतिशत सवाल ऑफलाइन पूछे गए। सदस्यों से 48 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, एक नियम 139 के तहत अविलंबीय लोक महत्व की चर्चा, 9 अशासकीय संकल्प, 4 शून्य और 77 याचिका सूचनाएं मिली हैं।
WhatsApp ने एक साथ कई नए फीचर्स किए लॉन्च, अब फोटो से बनेगा वीडियो; वॉयसमेल जैसा Missed Call Messages फीचर भी आया
सत्र के मुख्य कार्यक्रम
- पहले दिन छत्तीसगढ़ विजन 2047 पर चर्चा होगी।
- 15 दिसंबर को वित्तीय वर्ष 2025-26 के प्रथम अनुपूरक अनुमान पेश होंगे।
- 16 दिसंबर को अनुपूरक मांगों पर चर्चा और संबंधित विनियोग विधेयक का विचार एवं पारित किया जाएगा।
- सत्र में छत्तीसगढ़ दुकान व स्थापना (नियोजन व सेवा शर्तों का विनियम) (संशोधन) विधेयक-2025 पेश किया जाएगा।
- विभागों से प्राप्त प्रतिवेदन पटल पर रखे जाएंगे।
देश में पहली बार डिजिटल जनगणना, केंद्र ने 2027 जनगणना के लिए बजट को मंजूरी दी, 30 लाख कर्मचारियों की ड्यूटी लगेगी
विपक्ष को मिलेगा अधिक अवसर
विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह ने कहा कि सदन में 70-80 प्रतिशत स्पेस विपक्ष के लिए आरक्षित है। उनका कहना है कि विपक्ष को चाहिए कि वह सत्ता पक्ष से अधिक से अधिक प्रश्न पूछे और जनता के मुद्दे उठाए। मीडिया के माध्यम से जनता तक अपनी बातें पहुंचाकर सदन को और प्रभावी बनाया जा सकता है।विधानसभा परिसर में विशेष इतिहास और संस्कृति कारिडोर बनाया जाएगा, जिसमें प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत और विकास यात्रा प्रदर्शित की जाएगी।
साल 2025 की सबसे लोकप्रिय भारतीय फिल्म बनी ‘सैयारा’, IMDb ने जारी की टॉप-10 लिस्ट

