UIDAI ने लॉन्च किया ऑनलाइन हैकथॉन 2026, छात्रों को मिलेगा 2 लाख रुपये तक का इनाम
नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय संवाद कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा 2026 को लेकर देशभर में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि में अभी करीब 10 दिन शेष हैं, लेकिन अब तक 3 करोड़ 19 लाख से अधिक छात्र, शिक्षक और अभिभावक इस पहल से जुड़ चुके हैं। मौजूदा आंकड़े संकेत दे रहे हैं कि इस वर्ष पिछले साल का रिकॉर्ड भी टूट सकता है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार 2 जनवरी 2026 की रात 12 बजे तक कुल 3,19,85,302 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया है। इनमें
करीब 2,98,14,446 छात्र
17,94,270 शिक्षक
और 3,76,586 अभिभावक शामिल हैं।
अब घर बैठे मिलेंगे जमीन के कागजात, 19 राज्यों में लागू हुई डिजिटल सुविधा खरीद-बिक्री और लोन की प्रक्रिया होगी आसान
पिछले वर्ष परीक्षा पे चर्चा के लिए 3.56 करोड़ से अधिक पंजीकरण हुए थे और इस बार जिस गति से नामांकन बढ़ रहा है, उसे देखते हुए नया कीर्तिमान बनना लगभग तय माना जा रहा है।
1 दिसंबर से शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन
परीक्षा पे चर्चा 2026 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 1 दिसंबर 2025 से शुरू हुई थी।
आवेदन की अंतिम तिथि 11 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है।
कार्यक्रम की तिथि की घोषणा जल्द की जाएगी।
क्या है परीक्षा पे चर्चा
परीक्षा पे चर्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वार्षिक संवाद कार्यक्रम है, जिसमें वे विद्यार्थियों से सीधे संवाद कर परीक्षा के तनाव, समय प्रबंधन, लक्ष्य निर्धारण और आत्मविश्वास जैसे विषयों पर मार्गदर्शन देते हैं। इस संवाद में शिक्षक और अभिभावक भी शामिल होते हैं, ताकि बच्चों को सकारात्मक और सहयोगी वातावरण मिल सके।
2026 में कितनी मिलेंगी छुट्टियां और कब बनेंगे लॉन्ग वीकेंड, जनवरी से दिसंबर तक की पूरी जानकारी
कौन ले सकता है भाग
कक्षा 6 से 12 तक के छात्र
अभिभावक
शिक्षक
यह पहल MyGov Innovate प्लेटफॉर्म के माध्यम से संचालित की जा रही है, जहां सभी वर्गों के लिए अलग-अलग गतिविधियां और प्रतियोगिताएं रखी गई हैं।
चयनित प्रतिभागियों को क्या मिलेगा
चयनित प्रतिभागियों को परीक्षा पे चर्चा 2026 में सीधे शामिल होने का अवसर मिलेगा।
शीर्ष 10 Legendary Exam Warriors को प्रधानमंत्री आवास जाने का विशेष अवसर दिया जाएगा।
लगभग 2500 चयनित प्रतिभागियों को शिक्षा मंत्रालय की ओर से विशेष पीपीसी किट प्रदान की जाएगी।
RSS के 100 साल पूरे होने पर संगठनात्मक ढांचे में बड़े बदलाव की तैयारी, मार्च 2026 में होगा फैसला
ऐसे करें आवेदन
आवेदक mygov.in/ppc-2026 वेबसाइट पर जाकर
PPC 2026 Competition विकल्प चुन सकते हैं
अपनी श्रेणी का चयन कर रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं
अधिकतम 500 कैरेक्टर में अपना प्रश्न सबमिट करना होगा
देशभर के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों की बढ़ती भागीदारी यह साबित कर रही है कि परीक्षा पे चर्चा अब केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि छात्रों के आत्मविश्वास और मानसिक मजबूती का राष्ट्रीय मंच बन चुका है।

