IND vs SA दूसरा वनडे: आज शाम 5 बजे से शुरू होगी टिकट बिक्री, एक आईडी पर सिर्फ 4 टिकट
राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) ने मार्च–अप्रैल 2026 में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया आज, 21 नवंबर से शुरू कर दी है। इच्छुक विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट sdmis.nios.ac.in पर 20 दिसंबर तक बिना विलंब शुल्क के आवेदन कर सकते हैं।
एनआईओएस के अनुसार, मार्च–अप्रैल 2026 की परीक्षाओं के साथ सितंबर–अक्तूबर 2025 से पहले होने वाली सार्वजनिक परीक्षाओं में शामिल होने वाले स्ट्रीम-I, ब्लॉक-I के पंजीकृत छात्र निर्धारित समय सीमा के भीतर आवेदन कर सकते हैं। जल्द ही एनआईओएस 10वीं और 12वीं की सार्वजनिक परीक्षा समय-सारिणी भी जारी करेगा।
फर्जी RTI एक्टिविस्ट गिरफ्तार: 30 पंचायत सचिवों को धमकाकर वसूली की कोशिश, मांग रहा था 90 हजार रुपये
कितनी है विलंब शुल्क की राशि?
जिन अभ्यर्थियों से आवेदन समय पर नहीं हो पाएगा, वे नीचे दिए गए कार्यक्रम के अनुसार विलंब शुल्क के साथ आवेदन जमा कर सकते हैं:
• 21 दिसंबर से 31 दिसंबर तक – ₹150 विलंब शुल्क
• 1 जनवरी से 10 जनवरी तक – ₹1,600 समेकित विलंब शुल्क
निर्धारित अवधि के बाद किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ में सभी सरकारी दफ्तरों में आधार आधारित बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य करने की तैयारी तेज GAD ने कलेक्टरों को भेजा निर्देश, 28 नवंबर तक मांगी जानकारी
दो वर्ष का अनिवार्य अंतराल जरूरी
एनआईओएस ने अपने नोटिस में स्पष्ट किया है कि उत्तीर्णता प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए छात्रों को ब्लॉक/सत्र और माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण करने के वर्ष के बीच दो वर्ष का अनिवार्य अंतराल पूरा करना होगा।
हालांकि जिन विद्यार्थियों के पास यह अंतराल पूरा नहीं है, उन्हें अधिकतम चार विषयों के लिए आवेदन करने की अनुमति दी गई है। इनमें वे विषय भी शामिल हो सकते हैं जिनमें वे पहले से ही मार्च–अप्रैल 2026 की परीक्षा के लिए पात्र हैं।
नेतरहाट अब होगा और भी एक्साइटिंग! नई जंगल सफ़ारी में दिखेंगे प्रकृति के अद्भुत नज़ारे
आवेदन करते समय किन बातों का रखें ध्यान?
• छात्र अपने विषयों का चयन सावधानीपूर्वक करें।
• सभी आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें।
• आवेदन शुल्क और परीक्षा शुल्क का भुगतान एनआईओएस वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन करना होगा।
• आवेदन जमा करने से पहले विवरण को ठीक से जांचना जरूरी है।
प्रदेश में धान खरीदी जारी, अब तक 23.67 लाख क्विंटल धान की उपार्जन

