प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संचालित वार्षिक कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ (PPC) के नौवें संस्करण के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है। इच्छुक छात्र, शिक्षक और अभिभावक MyGov प्लेटफ़ॉर्म के PPC पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण की अंतिम तिथि 11 जनवरी 2026 तय की गई है।
हर साल बोर्ड परीक्षा से पहले आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम परीक्षा के तनाव, मानसिक दबाव, मानसिक स्वास्थ्य और छात्रों द्वारा परीक्षा के समय झेली जाने वाली चुनौतियों पर खुलकर बातचीत का मंच प्रदान करता है। इसमें अभिभावकों और शिक्षकों के लिए भी विशेष गतिविधियाँ और मॉड्यूल तैयार किए जाते हैं, ताकि वे छात्रों को बेहतर समर्थन दे सकें।
छत्तीसगढ़–झारखंड में कड़ाके की ठंड तेज, उत्तर भारत में भी शीतलहर का प्रकोप बढ़ा
लगातार बढ़ रही है सहभागिता
कार्यक्रम के पहले संस्करण में जहाँ केवल 22 हजार प्रतिभागी शामिल हुए थे, वहीं 2025 में आयोजित आठवें संस्करण में 3.56 करोड़ पंजीकरण दर्ज किए गए। इसके अलावा 1.55 करोड़ लोगों ने जन आंदोलन गतिविधियों में हिस्सा लिया, जिससे कुल सहभागिता लगभग 5 करोड़ तक पहुंच गई।
पीपीसी 2025 ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया, जिसमें
- 245 देशों के छात्र,
- 154 देशों के शिक्षक और
- 149 देशों के अभिभावकों
ने भाग लिया।
PPC 2026 में प्रतिभागियों को MyGov की ओर से आधिकारिक प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा।
अनियमित कर्मचारियों में आक्रोश, फेडरेशन ने 28 दिसंबर को रायपुर में विशाल प्रदर्शन का ऐलान — 32 संगठनों के हजारों कर्मचारी होंगे शामिल
कौन कर सकता है आवेदन?
- कक्षा 6 से 12 के छात्र
- मान्यता प्राप्त स्कूलों के शिक्षक
- देशभर के अभिभावक व संरक्षक
छात्र पीएम मोदी से पूछने के लिए अधिकतम 500 कैरेक्टर में अपना प्रश्न भी भेज सकते हैं।
Social Media Ban : ड्यूटी के दौरान ब्लॉगिंग, वीडियो और रील नहीं बना सकेंगे कर्मचारी, नियम तोड़ा तो होगी कार्रवाई
कैसे करें आवेदन?
- MyGov के PPC पोर्टल innovateindia1.mygov.in पर जाएं
- “Participate Now” पर क्लिक करें
- अपनी श्रेणी चुनें — छात्र / शिक्षक / अभिभावक
- आवश्यक विवरण भरकर प्रश्न/एंट्री सबमिट करें
- सबमिशन के बाद पुष्टि डाउनलोड करें
अधिक भीड़ से बचने के लिए प्रतिभागियों को सलाह दी गई है कि वे अंतिम तिथि से पहले ही पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर लें। परीक्षा पे चर्चा 2026 छात्रों में सकारात्मक माहौल बनाने और परीक्षा संबंधी चिंता दूर करने में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हो रही है।

