रायपुर, 19 नवंबर 2025।
छत्तीसगढ़ में पाक आतंकी संगठन आईएसआईएस के स्थानीय नेटवर्क के उजागर होने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा कि भाजपा शासन में छत्तीसगढ़ अपराध, गैंगवार और अब आतंकवादियों का ठिकाना बनता जा रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में हजारों की संख्या में पाकिस्तानी और बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से रह रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी पहचान कर उन्हें देश से बाहर निकालने के बजाय अनुचित संरक्षण दे रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि सार्क, व्यावसायिक, धार्मिक और पर्यटक वीजा पर आए विदेशी नागरिक वीजा अवधि खत्म होने के बाद भी कैसे प्रदेश में रह रहे हैं, और किसके संरक्षण में रह रहे हैं।
सुरेंद्र वर्मा ने कहा कि एटीएस की कार्रवाई ने राज्य सरकार की सूचना तंत्र की विफलता को उजागर कर दिया है। उन्होंने कहा कि जब आईएसआईएस का मॉड्यूल छत्तीसगढ़ से संचालित हो रहा था, सोशल मीडिया पर देश विरोधी गतिविधियाँ चलाई जा रही थीं, तब भी राज्य का गृह विभाग अलर्ट नहीं था।
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि पिछले 11 साल से केंद्र में और लगभग 2 साल से राज्य में भाजपा की सरकार होते हुए भी सीमा पार से घुसपैठ, नशीली वस्तुओं की तस्करी और अवैध कारोबार बढ़ता जा रहा है। इन सब पर रोक लगाने के बजाय सरकार सिर्फ बयानबाजी में लगी है।
उन्होंने सवाल उठाया—
“क्या सरकार किसी बड़ी आतंकी घटना का इंतज़ार कर रही है? आख़िर इतनी लापरवाही क्यों?”
कांग्रेस ने मांग की है कि अवैध विदेशी नागरिकों की त्वरित पहचान कर उन्हें प्रदेश व देश से बाहर निकाला जाए, और आतंकी नेटवर्क पर तत्काल कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

