जशपुर नगर।
यशस्वी जशपुर कार्यक्रम के अंतर्गत जिला पंचायत सभाकक्ष में मंगलवार को आयोजित समीक्षा बैठक में सीईओ अभिषेक कुमार ने जिले के सभी बीईओ, एबीईओ और शासकीय हाई व हायर सेकेंडरी विद्यालयों के प्राचार्यों के साथ शिक्षा की गुणवत्ता पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में परीक्षा परिणाम, पाठ्यक्रम की प्रगति, कक्षा 10वीं एवं 12वीं के कमजोर और मेरिट संभावित विद्यार्थियों की तैयारी, जेईई-नीट मार्गदर्शन, प्रायोगिक कार्यों की स्थिति, विद्यार्थियों की उपस्थिति और विद्यालय मॉनिटरिंग की गहन समीक्षा की गई।
अमित शाह बोले – अगले डीजीपी-आईजी सम्मेलन तक देश नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त होगा
सीईओ ने खराब परीक्षा परिणाम और अध्यापन में लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने हायर सेकेंडरी पण्डरापाठ और टट्केला के प्राचार्यों के खिलाफ शो-कॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने विषय शिक्षकों की अनुपस्थिति और अवकाश की स्थिति पर सख्त रुख अपनाते हुए मासिक रिपोर्ट अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। वहीं हायर सेकेंडरी विद्यालय लवाकेरा के खराब रिजल्ट के कारणों की जांच करने के भी निर्देश दिए गए।
बैठक में मौजूद जशपुर एसडीएम विश्वासराव मस्के ने आगामी 1 दिसंबर से हाई और हायर सेकंडरी विद्यालयों में होने वाली जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता की तैयारियों की जानकारी ली और अधिकतम छात्र सहभागिता सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने बताया कि कलेक्टर रोहित व्यास जिले में शतरंज को प्रोफेशनल स्तर पर विकसित करने के इच्छुक हैं और खेल संस्कृति को मजबूत बनाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है।
इसरो–नासा मिशन की बड़ी सफलता: 100 दिन में निसार ने रचा इतिहास, हाई-रिज़ॉल्यूशन पहली तस्वीर जारी
जिला शिक्षा अधिकारी पी.के. भटनागर ने विभाग की छवि धूमिल करने और परीक्षा परिणामों को प्रभावित करने वाले गंभीर प्रकरणों पर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी।
यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी विनोद गुप्ता ने बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी से संबंधित कार्ययोजना रखते हुए ब्लूप्रिंट आधारित अध्ययन, उत्तर लेखन अभ्यास, सूक्ष्म मूल्यांकन और सुधारात्मक शिक्षण की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने प्रत्येक दिवस तीन विषयों के लिए डेढ़-डेढ़ घंटे के अध्ययन कालखंड की व्यवस्था पर भी प्रकाश डाला।
समीक्षा बैठक में सांख्यिकी अधिकारी किशोर केरकेट्टा, यशस्वी जशपुर के अवनीश पांडे सहित सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सहायक शिक्षा अधिकारी और जिले के प्राचार्य उपस्थित रहे।

