अगर आप भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहक हैं और यूपीआई का नियमित रूप से इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक एसबीआई ने अपने ग्राहकों को सूचित किया है कि 22 जुलाई 2025 की रात 12:15 बजे से 1:00 बजे तक उसकी यूपीआई सेवाएं अस्थायी रूप से बंद रहेंगी।
बैंक ने यह जानकारी अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल के माध्यम से दी है। पोस्ट में बताया गया है कि यह सेवा नियत रखरखाव कार्य के कारण बाधित रहेगी। इस दौरान ग्राहक यूपीआई के माध्यम से लेन-देन नहीं कर पाएंगे।
हालांकि, बैंक ने यह भी स्पष्ट किया है कि UPI Lite सेवा इस अवधि में चालू रहेगी, और ग्राहक उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। एसबीआई ने ग्राहकों को हुई असुविधा के लिए खेद जताते हुए यह आश्वासन भी दिया कि यह तकनीकी गतिविधि उनके अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए की जा रही है।
क्या करें ग्राहक?
एसबीआई ने सलाह दी है कि इस निर्धारित समय के दौरान यदि कोई जरूरी डिजिटल भुगतान करना हो, तो ग्राहक पहले से ही व्यवस्था कर लें या फिर यूपीआई लाइट का विकल्प अपनाएं, जिससे लेनदेन सुचारु रूप से हो सके।
बैंक की ओर से यह एक नियमित तकनीकी प्रक्रिया है, लेकिन यदि आप देर रात भी यूपीआई से ट्रांजैक्शन करते हैं, तो इसे ध्यान में रखते हुए अपनी योजना बनाएं।