26 जिलों में हाउसिंग बोर्ड की 55 परियोजनाओं से बनेंगे 12 हजार से अधिक मकान
जशपुर।। जिले के शिक्षा गुणवत्ता सुधार अभियान यशस्वी जशपुर के तहत कक्षा 9वीं से 12वीं तक की अर्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा की आधिकारिक समय-सारणी जारी कर दी गई है। परीक्षाएं 12 दिसंबर से 20 दिसंबर 2025 तक आयोजित की जाएंगी। सभी विद्यालयों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित तिथियों के अनुसार परीक्षाएं सुचारू रूप से संपन्न कराएं।
डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस में देशभर के 550 अधिकारी जुटेंगे, सुरक्षा में CRPF और एसपीजी जवान तैनात
शिक्षा विभाग के अनुसार परीक्षा का समय प्रातः 10:30 से 01:30 बजे तक तथा द्वितीय पाली दोपहर 02:00 से 04:00 बजे तक रहेगा। विद्यार्थियों को समय से पूर्व परीक्षा केंद्र में पहुंचने की सलाह दी गई है।
कक्षा–वार प्रमुख विषयों की तिथियां
कक्षा 9वीं
12 दिसंबर – अंग्रेजी
13 दिसंबर – हिन्दी
15 दिसंबर – गणित
16 दिसंबर – सामाजिक विज्ञान
17 दिसंबर – संस्कृत/आईटी/हेल्थ केयर
19 दिसंबर – विज्ञान
कक्षा 10वीं
12 दिसंबर – गणित
13 दिसंबर – संस्कृत/आईटी/हेल्थ केयर
15 दिसंबर – अंग्रेजी
16 दिसंबर – सामाजिक विज्ञान
17 दिसंबर – हिन्दी
19 दिसंबर – विज्ञान
गुरु पूर्णिमा पर सुधांशु महाराज होंगे रायपुर में, 4 से 7 दिसंबर तक दिव्य भक्ति सत्संग
कक्षा 11वीं
12 दिसंबर – अंग्रेजी
13 दिसंबर – हिन्दी
15 दिसंबर – लेखाशास्त्र/गणित/जीव विज्ञान/भूगोल/पशुपालन, कृषि इंजीनियरिंग, मत्स्य एवं कुक्कुट पालन
16 दिसंबर – अर्थशास्त्र/स्वास्थ्य/फल एवं उद्यान शास्त्र
17 दिसंबर – राजनीति शास्त्र
20 दिसंबर – आईटी/हेल्थ केयर
कक्षा 12वीं
12 दिसंबर – अंग्रेजी
13 दिसंबर – हिन्दी
15 दिसंबर – लेखाशास्त्र/गणित/जीव विज्ञान/भौतिकी/भूगोल/पशुपालन, कृषि इंजीनियरिंग, मत्स्य एवं कुक्कुट पालन
16 दिसंबर – अर्थशास्त्र/स्वास्थ्य/फल एवं उद्यान शास्त्र
17 दिसंबर – राजनीति शास्त्र
20 दिसंबर – आईटी/हेल्थ केयर
छत्तीसगढ़ में बढ़ी कड़ाके की ठंड, कई जिलों में शीतलहर की चेतावनी जारी
नोडल अधिकारी ने बताया कि समय-सारणी सभी स्कूलों को भेज दी गई है और परीक्षा संचालन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की है कि वे पूरी तैयारी के साथ परीक्षा में शामिल हों और अनुशासन का पालन करें।



