जशपुर। कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार जिले की प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं की शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार के उद्देश्य से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विश्वास राव मस्के की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। यह बैठक स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर में सम्पन्न हुई, जिसमें विकासखंड-जशपुर एवं मनोरा के सभी संकुल समन्वयकों तथा माध्यमिक शालाओं के प्रधान पाठक शामिल हुए।
बैठक में यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी विनोद गुप्ता ने कार्यक्रम के दिशा-निर्देशों की पुनः जानकारी देते हुए स्पष्ट किया कि कक्षा 3 से 8 तक के सभी बच्चों को अक्टूबर 2025 तक पठन कौशल में दक्ष बनाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने शुद्ध लेखन को दैनिक अभ्यास में शामिल करने, मूल्यांकन कार्य को ईमानदारी से संपन्न करने और कमज़ोर बच्चों के लिए उपचारात्मक शिक्षण सुनिश्चित करने पर जोर दिया। साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं में अधिक से अधिक बच्चों का पंजीयन कराने की अपील की।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विश्वास राव मस्के ने एजेंडा-वार समीक्षा करते हुए कहा कि प्रत्येक शिक्षक को अपने विषय का पूर्ण ज्ञान होना चाहिए तथा कक्षा में सभी बच्चों को समान दृष्टि से देखते हुए आत्मविश्वास जगाना आवश्यक है। उन्होंने निर्देश दिए कि मासिक मूल्यांकन के आधार पर कमजोर बच्चों की पहचान कर नियमित उपचारात्मक शिक्षण किया जाए, जिससे उनकी शैक्षिक प्रगति सुनिश्चित हो सके।
इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी जशपुर कल्पना टोप्पो, विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनोरा सुदर्शन पैकरा, बीआरसी जशपुर अजय चौबे, बीआरसी मनोरा तरूण कुमार पटेल एवं सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी टुमनु गोसाई उपस्थित रहे।