रायपुर
छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत बर्खास्त किए गए कर्मचारियों को बड़ी राहत मिली है
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निर्देश पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने 25 संविदा अधिकारियों और कर्मचारियों की सेवा बहाली का आदेश जारी कर दिया है
जारी आदेश के अनुसार ये अधिकारी और कर्मचारी 18 अगस्त 2025 से 19 सितंबर 2025 तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थे
हड़ताल अवधि के दौरान की गई प्रशासनिक कार्रवाई के तहत इन्हें सेवा से पृथक किया गया था
बाद में राज्य स्वास्थ्य समिति की कार्यकारिणी समिति की बैठक तथा स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न पत्राचार के आधार पर आंदोलन अवधि में की गई कार्रवाई को निरस्त करने का निर्णय लिया गया
ट्रेन में भीषण आग, एक यात्री की जिंदा जलकर मौत, लोको पायलट की सूझबूझ से बचीं 158 जानें
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि संबंधित 25 संविदा कर्मचारियों की जिला स्तर पर सेवा बहाली की जाएगी
उनकी कार्य पर उपस्थिति स्वीकार की जाएगी
इस संबंध में सभी जिलों के कलेक्टर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा जिला स्वास्थ्य समितियों को आवश्यक निर्देश भेज दिए गए हैं
यह आदेश मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ द्वारा जारी किया गया है
सेवा बहाली के फैसले से एनएचएम के संविदा कर्मचारियों में संतोष और राहत का माहौल है
आदेश जारी होने के बाद एनएचएम कर्मचारियों ने स्वास्थ्य मंत्री स्वास्थ्य सचिव तथा मिशन संचालक के प्रति आभार व्यक्त किया है
साथ ही 16500 एनएचएम कर्मचारियों के सहयोग और समर्थन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है

