जशपुरनगर:-
प्रदेश में नई शैक्षिक सत्र 2025-26 की शुरुआत के साथ राज्य भर के स्कूलों में शाला प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा है. जशपुर जिले में भी पूरे उत्साह के साथ स्कूलों में विद्यार्थियों का स्वागत किया जा रहा है. इसी कड़ी में कुनकुरी विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोरिया में बुधवार को शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत गोरिया के उप-सरपंच शामिल हुए. जहां मुख्य अतिथि के द्वारा कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन माँ सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी के फोटो में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया.
नव-प्रवेश नौनिहालों का तिलक, पुष्पगुच्छ, बैच एवम मुकुट पहनाकर, मिठाई खिलाकर गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया गया. साथ ही अतिथियों द्वारा बच्चों को पाठ्यपुस्तक समेत अन्य शैक्षिक सामग्री का वितरण किया गया. इस दौरान बच्चों के प्रवेश के साथ ही विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया और ग्राम पंचायत गोरिया के सरपंच द्वारा पुरस्कृत भी किया गया.
इस दौरान एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जनप्रतिनिधियों ने वृक्षारोपण भी किया. तत्पश्चात सभी ने न्यौता भोज का आनन्द लिया. जहाँ तेतरटोली के मातृ शक्तियों के द्वारा बच्चों के लिए विभिन्न व्यंजनों का व्यवस्था किया गया था.
इस अवसर पर प्रधान पाठक सी. बड़ा, शिक्षक तरुण कुमार गुप्ता नंदकिशोर राम, रघुवीर भगत, राकेश रोशन किंडो, अंतोनिस लकड़ा, अनिता एक्का, माधुरी मिंज समेत बड़ी संख्या में अभिभावक एवम स्कूली बच्चे शामिल थे.