1 जनवरी से बदलेगा सरकारी कामकाज का चेहरा, ‘ई-ऑफिस’ से पूरी तरह डिजिटल होंगी फाइलें
जशपुरनगर,
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावित झारखण्ड प्रवास को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जशपुर जिले में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। राष्ट्रपति का मांझाटोली, जिला गुमला (झारखण्ड) कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिसके तहत उनका आगमन आगडीह एयर स्ट्रिप, जशपुर में निर्धारित है।
इस दौरान सुरक्षा एजेंसियों के निर्देशानुसार 30 दिसंबर 2025 को प्रातः 05 बजे से अपरान्ह 05 बजे तक जशपुरनगर से झारखण्ड सीमा स्थित शंख नदी तक राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर 05 किलोमीटर के दायरे को नो ड्रोन फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है।
छत्तीसगढ़ में सरकारी भर्तियों के नियम बदले, अब तय होगी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता, जानिए कौन-से पद पर क्या होगा जरूरी
घोषित अवधि एवं क्षेत्र में किसी भी प्रकार के ड्रोन उड़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यह प्रतिबंध राष्ट्रपति की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लागू किया गया है और इसका कड़ाई से पालन कराया जाएगा।
तीन दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आएंगे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, हिन्दू सम्मेलन में होंगे शामिल
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि उक्त आदेशों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी। आम नागरिकों से सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की गई है।
गजरथ यात्रा पुस्तक विमोचन से डिजिटल शिक्षा एमओयू तक, जशपुर में मुख्यमंत्री का बहुआयामी दौरा

