रांची श्रावण मास में भगवान शिव के भक्तों की आस्था और यात्रा को देखते हुए रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ की पहल पर रेल मंत्रालय ने रांची से दो श्रावण स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की स्वीकृति दे दी है इन ट्रेनों का संचालन 10 जुलाई से 13 अगस्त तक किया जाएगा जिससे देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम और सुल्तानगंज जाने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी सुविधा मिलेगी. ट्रेनों को लेकर जानकारी दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा जारी कर दी गई है
ट्रेनों का रूट और विवरण
इनमें पहली ट्रेन मुरी और बोकारो होते हुए रांची से देवघर जाएगी जबकि दूसरी ट्रेन हजारीबाग और कोडरमा मार्ग से होकर बाबा धाम पहुंचेगी
श्रावण मास के दौरान जलार्पण और पूजा के लिए रांची लोकसभा क्षेत्र सहित झारखंड के विभिन्न जिलों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु देवघर और सुल्तानगंज पहुंचते हैं अब इन स्पेशल ट्रेनों से उनकी यात्रा अधिक सहज और सुगम हो सकेगी
मंत्री संजय सेठ ने जताया आभार
रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ ने कहा कि
“मैंने दो दिन पहले रांची से श्रावण स्पेशल ट्रेनों की माँग रखी थी और केंद्र सरकार ने इसे तुरंत स्वीकृति प्रदान कर दी यह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की संवेदनशीलता और रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव की तत्परता का प्रमाण है”
उन्होंने प्रधानमंत्री और रेल मंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि इन ट्रेनों से रांची खूंटी सिमडेगा लोहरदगा रामगढ़ हजारीबाग कोडरमा धनबाद बोकारो गिरिडीह पुरुलिया और झालदा समेत कई जिलों के यात्रियों को लाभ मिलेगा
यह ट्रेनें होंगी संचालित
ट्रेन संख्या 08646/08645
रांची – भागलपुर – रांची (वाया कोडरमा)
त्रि-साप्ताहिक श्रावण मेला स्पेशल ट्रेन
दूसरी ट्रेन का विस्तृत विवरण भी जल्द सार्वजनिक किया जाएगा इस फैसले से झारखंड के शिवभक्तों में खुशी की लहर है और अब श्रावण मास की यात्रा अधिक सुलभ और सुरक्षित होगी

