आगरा (बरहन):
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के बरहन थाना क्षेत्र के गांव खेड़ी अडू में एक सनसनीखेज घटना ने पूरे गांव को हिलाकर रख दिया है। दिवाली के एक दिन बाद, सोमवार रात को एक महिला ने अपने देवर के प्राइवेट पार्ट को धारदार हथियार से काट दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को पहले आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया है।
घटना रविवार को दिवाली के बाद की है। हल्द्वानी की एक सीमेंट कंपनी में केमिकल असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर कार्यरत योगेश कुमार (30), त्योहार मनाने अपने पैतृक गांव आए थे। रात को परिवार के साथ पूजा-पाठ के बाद योगेश बाहर सो रहे थे, तभी उनकी भाभी अर्चना ने रात करीब 2 बजे उन्हें बहाने से अपने कमरे में बुलाया और अचानक धारदार हथियार से हमला कर दिया।
चीख सुनकर जागा परिवार, पुलिस को दी गई सूचना
योगेश की चीखें सुनकर परिवार वाले जाग गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लहूलुहान अवस्था में योगेश को पहले आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे दिल्ली के अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
परिवार में पहले से चल रहा था तनाव
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, अर्चना अपने देवर योगेश की शादी अपनी छोटी बहन से कराना चाहती थी, लेकिन परिवार ने उसकी शादी मैनपुरी में तय कर दी थी। योगेश की शादी अगले महीने नवंबर में होने वाली थी। गांव में इस बात की भी चर्चा है कि अर्चना और योगेश के बीच कथित अंतरंग संबंध थे, और शादी तय होने से अर्चना नाखुश थी।
पति ने आरोपी पत्नी को मायके भेजा
घटना के बाद अर्चना का पति राज बहादुर भी गांव पहुंचा और उसे एटा स्थित उसके मायके लेकर चला गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठा कर जांच शुरू कर दी है।
गांव में मची सनसनी, जांच जारी
यह सनसनीखेज वारदात गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है, जिसमें घरेलू विवाद, शादी का विरोध और संभावित व्यक्तिगत संबंधों की भूमिका को देखा जा रहा है।

