जशपुर पुलिस ने नारायणपुर थाना क्षेत्र के रैनीडांड़ में हुई करोड़ों की सोना चोरी के मामले में अपनी जांच तेज कर दी है। इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि यह पूरी साजिश प्रार्थी की भतीजी ने अपने बॉयफ्रेंड और अन्य साथियों के साथ मिलकर रची थी, जिसमें उन्होंने अपने ही बड़े पिताजी के घर को निशाना बनाया। इस मामले में पुलिस अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जबकि शेष फरार आरोपियों की तलाश में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

हैवान बना बेटा: मां के चेहरे के उड़ाए चिथड़े, पत्नी की भी बेरहमी से हत्या
जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से इस बड़ी चोरी को अंजाम दिया था। वर्तमान में पुलिस की टीमें फरार आरोपियों, जिनमें पुरनानगर रानीबगीचा निवासी अविनाश राम, बाकीटोली का घनश्याम प्रधान और आरा निवासी अनमोल भगत शामिल हैं, के सभी संभावित ठिकानों और निवास स्थानों पर लगातार दबिश दे रही हैं। इस प्रकरण में थाना नारायणपुर में भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी शशि मोहन सिंह ने स्पष्ट किया है कि जशपुर पुलिस पूरी संजीदगी और प्रोफेशनल तरीके से काम कर रही है। उन्होंने विश्वास दिलाया है कि आरोपियों की घेराबंदी कर ली गई है और जल्द ही वे पुलिस की गिरफ्त में होंगे। साथ ही, पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि यदि इन फरार आरोपियों के संबंध में कोई भी पुख्ता जानकारी मिले तो उसे पुलिस के साथ साझा करें, जिससे अपराधियों को पकड़ने में मदद मिल सके। पुलिस ने सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखने का आश्वासन दिया है।
मकर संक्रांति: छत्तीसगढ़ की माटी, लोक आस्था और सुनहरी फसलों का महापर्व

