रायपुर।
जिला प्रशासन रायपुर द्वारा नवाचार की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए “प्रोजेक्ट छाँव” की शुरुआत सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में की गई। इस स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिवारजनों के स्वास्थ्य की समग्र जांच और आवश्यक सेवाओं की आसान उपलब्धता रहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायपुर संभागायुक्त महादेव कावरे ने डॉक्टरों को पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की दिशा में हो रहे कार्यों को रेखांकित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने की। उन्होंने कहा कि “प्रोजेक्ट छाँव” के अंतर्गत कर्मचारियों और उनके परिजनों को एक ही स्थान पर बहुविध सुविधाएँ प्रदान की गईं।
इस शिविर में मेमोग्राफी, सोनोग्राफी, टीबी जांच, बोन डेंसिटी, ईसीजी, इको, ब्लड टेस्ट जैसी प्रमुख जांचें कराई गईं। इसके साथ ही आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, श्रम कार्ड जैसी सेवाएँ भी मौके पर उपलब्ध कराई गईं।
प्रोजेक्ट छाँव की खास बात यह रही कि इसमें कलेक्टर से लेकर कोटवार तक सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने परिवारजनों सहित शामिल हुए। स्वयं कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह की धर्मपत्नी और माताजी ने भी मैमोग्राफी और अन्य स्वास्थ्य जांच करवाई।
इस आयोजन में रामकृष्ण, श्री नारायणा, मेडीशाइन, बालाजी, ममता, बालको, लोटस, ग्लोबल सहित जिला अस्पताल के डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ ने सेवा दी। आज के शिविर में राजस्व विभाग के 1000 से अधिक अधिकारियों-कर्मचारियों एवं उनके परिजनों ने स्वास्थ्य जांच कराई और अन्य सेवाओं का लाभ लिया।
कार्यक्रम में एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह, निगम आयुक्त विश्वदीप, जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन, डीसीएम रेलवे अवधेश कुमार त्रिवेदी, सीएमएचओ डॉ. मिथिलेश चौधरी, बालको हॉस्पिटल से डॉ. भावना सिरोही सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
प्रोजेक्ट छाँव प्रशासन की एक सकारात्मक और अनुकरणीय पहल के रूप में सामने आया है, जिसकी सराहना पूरे जिले में हो रही है।