जशपुरनगर 10 नवम्बर 2025
राज्य शासन के निर्देशानुसार इस वर्ष राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन जशपुरनगर में किया जा रहा है यह प्रतियोगिता 12 से 15 नवम्बर 2025 तक स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय जशपुर में आयोजित होगी जशपुर जिले को इस आयोजन की मेजबानी की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है
इस राज्य स्तरीय आयोजन में दुर्ग दंतेवाड़ा बिलासपुर अंबिकापुर जगदलपुर रायगढ़ कांकेर रायपुर और कवर्धा इन 9 जोनों के कुल 427 प्रतिभागी शामिल होंगे इनमें बाल वैज्ञानिकों के साथ बीएड एवं डीएड के प्रशिक्षु शिक्षक भी भाग लेंगे प्रतियोगिता के दौरान बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी पश्चिम भारत विज्ञान मेला विज्ञान नाटिका प्रश्न मंच विज्ञान संगोष्ठी तथा विज्ञान क्लब प्रतियोगिता जैसे विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे
कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने कार्यक्रम के सुचारु संचालन के लिए विभिन्न अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी हैं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री अभिषेक कुमार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जशपुर
सहायक नोडल अधिकारी श्री प्रदीप कुमार साहू अपर कलेक्टर जशपुर और श्री प्रशांत कुमार कुशवाहा डिप्टी कलेक्टर
सुरक्षा व्यवस्था श्री शशि मोहन सिंह पुलिस अधीक्षक जशपुर
भोजन एवं स्वल्पाहार व्यवस्था श्री आशीष कुमार चतुर्वेदी जिला खाद्य अधिकारी
आवास व्यवस्था श्री हरिओम द्विवेदी डिप्टी कलेक्टर श्री संजय कुमार सिंह सहायक आयुक्त और श्री एमएस राठौर सहायक प्राध्यापक डाइट जशपुर
वाहन व्यवस्था श्री विजय कुमार निकुंज जिला परिवहन अधिकारी
इसके साथ ही मुख्य मंच स्मृति चिन्ह टेंट व्यवस्था प्रचार प्रसार फोटोग्राफी विडियोग्राफी माइक और लाइट व्यवस्था के लिए भी अलग अलग विभागों को जिम्मेदारी दी गई है कलेक्टर श्री व्यास ने निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी नोडल अधिकारी के समन्वय से कार्य करें और सुनिश्चित करें कि आयोजन सुचारु सफल और गरिमामय रूप से संपन्न हो
इसी सिलसिले में अपर कलेक्टर श्री प्रदीप कुमार साहू ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में तैयारियों की समीक्षा बैठक ली उन्होंने संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु हर व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए उन्होंने आवास भोजन शौचालय परिवहन और सुरक्षा के प्रभावी प्रबंधन पर जोर दिया
अपर कलेक्टर श्री साहू ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण नवाचार की भावना तार्किक सोच समस्या समाधान की क्षमता और शोध अभिरुचि को विकसित करना है यह आयोजन विद्यार्थियों को न केवल एक प्रतिस्पर्धात्मक मंच प्रदान करेगा बल्कि समाज में वैज्ञानिक सोच और जागरूकता के प्रसार के लिए भी प्रेरित करेगा
जिले के अधिकारी और शिक्षा विभाग अब इस राज्य स्तरीय आयोजन को भव्य प्रेरणादायी और ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में जुट गए हैं

