AI करेगा पास/फेल का फैसला! छत्तीसगढ़ बना चुनिंदा राज्य, जानें कैसे काम करेगा नया ई-ट्रैक
जशपुरनगर 15 नवम्बर 2025 —
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय जशपुर में आयोजित राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रतियोगिता 2025–26 का समापन समारोह आज उत्साहपूर्ण एवं गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। 12 से 15 नवम्बर तक चली इस प्रतियोगिता में बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी, पश्चिम भारत विज्ञान मेला, विज्ञान नाटिका, प्रश्न मंच, विज्ञान संगोष्ठी तथा विज्ञान क्लब प्रतियोगिता जैसे विविध कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों ने अपनी वैज्ञानिक दृष्टि और नवाचार क्षमता का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में प्रदेश के 9 जोन के कुल 549 प्रतिभागी शामिल हुए।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष सरगुजा विकास प्राधिकरण एवं विधायक पत्थलगाँव श्रीमती गोमती साय रहीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद रायगढ़ राधेश्याम राठिया तथा विधायक जशपुर श्रीमती रायमुनी भगत शामिल हुए।मुख्य अतिथि श्रीमती साय ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएँ बच्चों में जिज्ञासा, तर्कशीलता और समस्या समाधान की क्षमता को विकसित करती हैं। उन्होंने कहा कि बाल वैज्ञानिकों द्वारा प्रस्तुत नवाचारी मॉडल न केवल उनकी रचनात्मक सोच को दर्शाते हैं, बल्कि समाज की वास्तविक समस्याओं के व्यावहारिक समाधानों की दिशा में उनके चिंतन को भी मजबूत करते हैं। उन्होंने बच्चों को विज्ञान और नवाचार के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

समारोह में अध्यक्ष छत्तीसगढ़ माटीकला बोर्ड शम्भूनाथ चक्रवर्ती, अध्यक्ष नगरपालिका परिषद जशपुर अरविन्द कुमार भगत, उपाध्यक्ष जिला पंचायत जशपुर शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, उपाध्यक्ष नगरपालिका परिषद जशपुर यशप्रताप सिंह जूदेव, अध्यक्ष जनपद पंचायत जशपुर गंगाराम भगत सहित अतिरिक्त संचालक जे पी रथ, कलेक्टर रोहित व्यास, अपर कलेक्टर प्रदीप साहू, एसडीएम विश्वास राव मस्के, प्राचार्य डाइट जशपुर एम जेड यू सिद्दीकी, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।
पुलिस स्टेशन में विस्फोट, 6 की मौत, 27 घायल
भारत तकनीकी क्षेत्र में लगातार बढ़ रहा आगे
समारोह में अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर बाल वैज्ञानिकों के मॉडलों की सराहना की। जिला प्रशासन ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया तथा राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित प्रतिभागियों की घोषणा की।
सांसद श्री राठिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य भारत को आत्मनिर्भर बनाना है और इसके लिए वैज्ञानिक दृष्टिकोण को मजबूत करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के बाद चयनित बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर अपने वैज्ञानिक हुनर को प्रस्तुत करेंगे।

जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने अपने संबोधन में कहा कि भारत आज तकनीकी क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। ब्रह्मोस मिसाइल, चंद्रयान, मंगलयान जैसी उच्च तकनीक भारत में विकसित की जा रही है, जो बच्चों के लिए प्रेरणा का स्रोत है और उनकी वैज्ञानिक सोच को नए आयाम देती है।
राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित होंगे राज्य के प्रतिभागी
कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने बताया कि विज्ञान प्रदर्शनी एवं मेला कार्यक्रम विकासखंड, जिला, जोन और राज्य — चार स्तरों पर आयोजित किया गया, जिसके बाद प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर के लिए चुना जाएगा। 12 से 15 नवम्बर तक 12 विधाओं में प्रतियोगिताएँ आयोजित हुईं, जिनमें 9 जोन से आए कुल 549 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इनमें 22 विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान, 20 ने द्वितीय और 13 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2025–26 के लिए प्रमुख विषय विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत तय किया गया है, जिसके अंतर्गत सात उप-विषयों पर राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शन हेतु मॉडल प्रस्तुत किए जाएंगे। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में 162, पश्चिम भारत विज्ञान मेला में 81, विज्ञान नाटिका में 72, प्रश्न मंच में 36 तथा विज्ञान क्लब प्रतियोगिता में 9 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
समारोह के अंत में शिक्षकों, विज्ञान क्लबों, आयोजकों और विद्यालय परिवार के प्रयासों की सराहना की गई। कार्यक्रम को विद्यार्थियों में वैज्ञानिक चेतना और नवाचार को प्रोत्साहित करने वाली एक महत्वपूर्ण पहल बताया गया।
XSR 155 vs 160 Duke: रेट्रो ‘स्वैग’ या KTM की ‘पावर’? जानें ₹1.5 लाख में कौन है बेस्ट!

