रायपुर। कबीर नगर थाना क्षेत्र के हीरापुर सतनामी पारा में ढाई साल के मासूम बच्चे की संदिग्ध मौत का मामला हत्या में बदल गया है। पुलिस ने जांच के बाद खुलासा किया है कि बच्चे की मौत सौतेले पिता की लगातार मारपीट से हुई है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक बच्चे का नाम प्रशांत सेन (2 वर्ष 7 माह) है। मंगलवार को तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे एम्स रायपुर में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों की शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में बच्चे के शरीर पर गंभीर अंदरूनी चोटें और 30 से अधिक फ्रैक्चर पाए गए हैं। रिपोर्ट में इसे स्पष्ट रूप से अननेचुरल डेथ बताया गया है।
छत्तीसगढ़ में वीर बालकों के लिए राज्य वीरता पुरस्कार, आवेदन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर
पुलिस ने पूछताछ में पता लगाया कि बच्चे की मां रेशमी ताम्रकार और उसके साथी आasib खान (24) ने पिछले 15 दिनों से बच्चे को लगातार पीटा। दोनों ने मारपीट की बात स्वीकार भी की है। पुलिस का कहना है कि सौतेला पिता बच्चे को रास्ते से हटाना चाहता था।
मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1), 238 और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि मां ने घटना को क्यों छिपाया और क्या इससे पहले भी बच्चे पर अत्याचार किया जाता था।
RBI की पहल: “आपकी पूंजी आपका अधिकार” अभियान शुरू, निष्क्रिय वित्तीय संपत्तियों की वापसी का मौका
पड़ोसियों ने बताया कि बच्चा कई दिनों से घायल हालत में देखा जा रहा था, लेकिन मां हर बार बहाना बनाकर बात को टाल देती थी। घटना से स्थानीय लोगों में गहरा रोष है। आरोपियों को जल्द कोर्ट में पेश किया जाएगा।

