सड़क सुरक्षा का ट्रिपल ई फार्मूला: क्या सड़कों पर थमेगा मौत का सिलसिला?
जशपुर। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जशपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। चौकी कोतबा क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने लंबे समय से निगरानी में चल रहे नशे के कारोबारी मोहित गुप्ता को 640 नग प्रतिबंधित विस्कोरेक्स कोडीन फास्फेट कफ सिरप के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जप्त की गई कफ सिरप की अनुमानित बाजार कीमत करीब एक लाख 11 हजार रुपए बताई जा रही है।
कोनपारा धान खरीदी घोटाला: 6.55 करोड़ की अनियमितता का मास्टरमाइंड जयप्रकाश साहू पुलिस गिरफ्त में
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सुरंगपानी निवासी मोहित कुमार गुप्ता उम्र 35 वर्ष काफी समय से अवैध रूप से नशीली कफ सिरप की खरीद बिक्री में संलिप्त था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के निर्देशन में टेक्निकल टीम और मुखबिर तंत्र के माध्यम से उसकी गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही थी। इसी क्रम में सूचना मिली कि आरोपी उड़ीसा से प्रतिबंधित कफ सिरप लेकर मोटरसाइकिल से अपने गांव लौट रहा है।
छात्रवृत्ति ऑनलाइन प्रक्रिया क्यों अटक रही है तकनीकी अव्यवस्था की मार झेल रहे स्कूल और छात्र
सूचना के आधार पर चौकी कोतबा पुलिस ने लाखझार घाट के पास नाकाबंदी की। इसी दौरान ग्राम फरसाटोली की ओर से बिना नंबर की होंडा सिटी 110 मोटरसाइकिल में पीछे दो बोरियां बांधकर आ रहे संदिग्ध मोहित गुप्ता को घेराबंदी कर पकड़ा गया। तलाशी के दौरान दो कार्टून में 100 एमएल की 320 शीशी प्रतिबंधित विस्कोरेक्स कोडीन फास्फेट कफ सिरप बरामद की गई।
क्रेटा कार से 1 क्विंटल 85 किलो गांजा जब्त दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार
पूछताछ में आरोपी की निशानदेही पर जंगल में छुपाकर रखे गए दो और कार्टून बरामद किए गए, जिनमें प्रत्येक कार्टून से 160-160 शीशी के हिसाब से कुल 320 शीशी कफ सिरप मिली। इस तरह पुलिस ने कुल चार कार्टून में 640 शीशी, कुल 64 हजार मिलीलीटर प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप जब्त की। साथ ही घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन को भी जप्त किया गया।
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2026 छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में राज्य अतिथियों के हाथों होगा ध्वजारोहण
पुलिस पूछताछ में आरोपी कफ सिरप से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका और उसने स्वीकार किया कि वह उक्त नशीली कफ सिरप उड़ीसा से खरीदकर बिक्री के उद्देश्य से लाया था। पर्याप्त सबूत मिलने पर आरोपी के विरुद्ध चौकी कोतबा में नारकोटिक्स एक्ट की धारा 21(C) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे विधिवत गिरफ्तार करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी कोतबा उप निरीक्षक बृजेश यादव, थाना प्रभारी फरसाबहार उप निरीक्षक विवेक कुमार भगत सहित पुलिस टीम के प्रधान आरक्षक और जवानों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि जशपुर पुलिस नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। नशे के सौदागरों के विरुद्ध चलाया जा रहा ऑपरेशन आघात आगे भी लगातार जारी रहेगा और किसी भी हाल में ऐसे तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा।
एक सांस्कृतिक कोरिडोर जतरा मेला, जहाँ डिजिटल युग में भी सांस लेती है विरासत

