जशपुर
विद्यार्थी विज्ञान मंथन जो कि भारत की सबसे बड़ी विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा है, के रजिस्ट्रेशन में जशपुर जिले ने शानदार उत्साह दिखाते हुए 4000 से अधिक छात्रों का रजिस्ट्रेशन कर बिलासपुर, रायपुर जैसे जिलों को भी पीछे छोड़ दिया है। उल्लेखनीय है कि विद्यार्थी विज्ञान मंथन की 4 स्तरीय परीक्षा अक्टूबर के महीने में आयोजित होने वाली है, जिसके दो चरण ऑनलाइन तरीके से और दो , जो कि प्रांतीय और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किए जाएंगे ,जिसमें छात्रों से विज्ञान और विज्ञान के क्षेत्र में भारतीय वैज्ञानिकों का योगदान विषय पर प्रश्न पूछे जाएंगे। विजेता छात्रों को सर्टिफिकेट, कैश प्राइज, छात्रवृत्ति जैसे लाभ होंगे, साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर विजेता छात्रों को इसरो डीआरडीओ जैसे संस्थाओं में विजिट का अवसर प्राप्त होगा। इस हेतु के पत्र, एस सी आर टी, एन सी आर टी, केंद्रीय विद्यालय संस्थान, विद्या भारती जैसे संस्थानों ने अपनी संबद्ध संस्थाओं हेतु जारी किए गए थे। सबसे खास बात यह रही कि, जशपुर जिले के कलेक्टर श्री रोहित व्यास के आह्वान पर जिले भर के शिक्षकों ने अथक परिश्रम कर अधिकाधिक छात्रों के रजिस्ट्रेशन का अभियान चलाए तथा पूरे प्रदेश में सबसे आगे रहे जो जिले में विज्ञान के उज्जवल भविष्य को रेखांकित करता है। विज्ञान भारती के प्रदेश महासचिव वर प्रसाद ओला तथा विज्ञान मंथन के प्रदेश संयोजक गौरव वर्मा ने भी जशपुर जिले को पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणा बताया।
विद्यार्थी विज्ञान मंथन के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर् विवेक पाठक ने बताया कि मुख्य मंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में जशपुर विज्ञान गतिविधियों का केंद्र बन रहा है, यहां के छात्र आसमान छूने की बेताब हैं ।इस तरह का कोई भी अवसर मिलने पर यहां के छात्र हमेशा अपने उत्साह को प्रदर्शित करते हैं। यह परीक्षा तो मात्र एक उदाहरण है।

