बिलासपुर
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा संचालित हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षाओं को लेकर सख्ती बढ़ा दी गई है। वर्ष 2026 की बोर्ड परीक्षाओं में 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले और अपात्र विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र जारी नहीं किए जाएंगे। इस संबंध में संभागीय कार्यालय छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल बिलासपुर ने सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्राचार्यों को स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं

संभागीय कार्यालय द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी नियमित स्वाध्यायी और अवसर परीक्षा वर्ष 2026 के प्रवेश पत्र 28 जनवरी 2026 को जिला समन्वयक संस्थाओं से प्राप्त किए जाएंगे। इसके बाद विद्यालय स्तर पर प्रवेश पत्र वितरित करते समय यह विशेष रूप से सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी अपात्र अथवा 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले छात्र या छात्रा को प्रवेश पत्र न दिया जाए
निर्देशों के अनुसार यदि किसी छात्र या छात्रा की उपस्थिति निर्धारित मानक से कम पाई जाती है तो उसका प्रवेश पत्र कारण दर्शाते हुए निरस्त किया जाएगा और उसे संभागीय कार्यालय बिलासपुर में जमा कराना अनिवार्य होगा
छत्तीसगढ़ में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज बारिश के आसार, तीन दिन बाद लुढ़केगा तापमान
शिक्षा मंडल ने चेतावनी दी है कि यदि अपात्र या कम उपस्थिति वाले परीक्षार्थी किसी भी स्थिति में परीक्षा में सम्मिलित होते हैं तो इसकी पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित संस्था और प्राचार्य की होगी
सीयूईटी यूजी 2026: पंजीकरण की अंतिम तारीख नजदीक, 30 जनवरी तक भर सकते हैं आवेदन
संभागीय अधिकारी द्वारा जारी आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यह निर्देश तत्काल प्रभावशील होंगे और सभी विद्यालयों को इसका सख्ती से पालन करना अनिवार्य होगा
शिक्षा मंडल के इस निर्णय को परीक्षा प्रक्रिया में अनुशासन और पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है
माटी की धड़कन और ताल की पहचान लोक गीतों और लोक नृत्यों में बसती भारतीय संस्कृति की आत्मा

