मुनगा के फूलों ने दी बसंत की दस्तक: क्या अब होने वाली है कड़ाके की ठंड की विदाई?
साहित्य जगत में अपनी एक विशिष्ट पहचान बना चुके एम. एस. केशरी पब्लिकेशन द्वारा जनवरी माह की ‘कविता वीडियो प्रतियोगिता’ का शानदार आयोजन किया जा रहा है। संस्थापिका मुस्कान केशरी जी के कुशल नेतृत्व में यह पब्लिकेशन निरंतर काव्यगोष्ठी, जुगलबंदी और साक्षात्कारों के माध्यम से साहित्यकारों को एक सशक्त मंच प्रदान कर रहा है।
इस माह की प्रतियोगिता में देश के विभिन्न कोनों से दिग्गज रचनाकारों ने हिस्सा लिया है, जिनमें मुख्य रूप से शामिल हैं:
* मनोज मंजुल, चंद्रमोहन नीले, संजय सरल
* हुमा अंसारी, डॉ. सतीश बब्बा, कवि राज
* डॉ. पुष्पा तिवारी, ओ. पी. कौशिक ‘रतनपुरिहा’ और मधु वशिष्ठ।
आदिवासी संस्कृति की धड़कन: मांदर की थाप और परंपराओं का संगम
प्रतियोगिता के विजेताओं और सभी प्रतिभागियों को पब्लिकेशन की ओर से सम्मान पत्र प्रदान कर उनके रचनाकर्म को प्रोत्साहित किया जाएगा। मुस्कान केशरी जी ने सभी साहित्यकारों का आभार व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
> जुड़ने के लिए संपर्क करें: 6203124315

