बरेली
सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज की इकाई सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड बरेली द्वारा मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय एमएमएमयूटी के तकनीकी छात्रों एवं छात्राओं के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम छात्रों को अकादमिक ज्ञान के साथ व्यावहारिक औद्योगिक अनुभव प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।

सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के चेयरमैन के नेतृत्व व वाइस चेयरमैन के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रबंध निदेशक श्री मनीष अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति रही। यह प्रशिक्षण विशेष रूप से पूर्वांचल गोरखपुर क्षेत्र के तकनीकी विद्यार्थियों के लिए आरंभ किया गया है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को उद्योग की वास्तविक कार्यप्रणाली तकनीकी प्रक्रियाओं और प्रोफेशनल वर्क कल्चर से प्रत्यक्ष रूप से परिचित कराना है।
कंपनी के सीएचआरओ एवं कॉरपोरेट अफेयर्स प्रमुख डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने बताया कि सुपीरियर ग्रुप प्रत्येक वर्ष तकनीकी विद्यार्थियों को औद्योगिक प्रशिक्षण का अवसर देता है जिससे वे अपने करियर के लिए बेहतर रूप से तैयार हो सकें। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की प्रेरणा से सुपीरियर ग्रुप व्यवसाय के साथ साथ औद्योगिक प्रशिक्षण को भी प्रोत्साहित कर रहा है ताकि युवाओं को रोजगारोन्मुखी और आत्मनिर्भर बनाया जा सके।
यह औद्योगिक प्रशिक्षण कार्यक्रम यूनिट हेड श्री अमित महर्षि श्री हिमांशु अग्रवाल श्री चिराग एवं श्री दिनेश मिश्र के निर्देशन में संचालित किया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान छात्रों को तकनीकी उत्पादन प्रक्रियाओं के साथ साथ प्रबंधन से जुड़े विभिन्न पहलुओं का भी व्यावहारिक अनुभव कराया जाएगा।
इस अवसर पर एमएमएमयूटी के कुलपति डॉ जे पी सैनी ने कहा कि उद्योग और विश्वविद्यालय के बीच इस प्रकार का सहयोग छात्रों के समग्र विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा दिया जा रहा यह औद्योगिक प्रशिक्षण विद्यार्थियों को व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करेगा और उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए सक्षम बनाएगा।
विश्वविद्यालय के डीन प्रो विट्ठल गोले ने कहा कि तकनीकी शिक्षा तभी सार्थक होती है जब छात्रों को उद्योग की वास्तविक परिस्थितियों से रूबरू होने का अवसर मिले। सुपीरियर ग्रुप की यह पहल सराहनीय है और इससे छात्रों के कौशल में निश्चित रूप से वृद्धि होगी।
प्रबंध निदेशक श्री मनीष अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि उनका उद्देश्य देश के युवाओं को तकनीकी रूप से दक्ष आत्मनिर्भर और उद्योग के लिए पूरी तरह तैयार बनाना है। एमएमएमयूटी के विद्यार्थियों के लिए शुरू किया गया यह प्रशिक्षण कार्यक्रम उसी दिशा में एक मजबूत कदम है और यह अनुभव छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखेगा।
कार्यक्रम के समापन पर डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने एमएमएमयूटी के कुलपति डॉ जे पी सैनी एवं डीन प्रो विट्ठल गोले के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय और उद्योग के इस सहयोग से छात्रों संस्थान और समाज तीनों को दीर्घकालीन लाभ मिलेगा।

