जशपुर 21 नवम्बर 25
सरगुजा कमिश्नर श्री नरेन्द्र कुमार दुग्गा ने शुक्रवार को जशपुर विधानसभा क्षेत्र 12 के अंतर्गत आने वाले मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान केंद्र क्रमांक 295 और 296 घोलेंग तथा केंद्र क्रमांक 256 गिरांग का अवलोकन करते हुए चल रहे एसआईआर कार्यों की विस्तृत समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने एप में किए जा रहे डिजिटाइजेशन प्रक्रिया की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को गणना पत्रक को सही ढंग से भरकर निर्धारित समय सीमा में जमा करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि प्रत्येक बीएलओ को प्रतिदिन 100 फॉर्म के निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में पूरा करना होगा, ताकि मतदाताओं से जुड़ा एसआईआर कार्य समय पर संपन्न हो सके।
उन्होंने बीएलओ और अन्य संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी और गंभीरता के साथ कार्य करने पर जोर दिया। निरीक्षण के समय बीएलओ, अविहित अधिकारी और सुपरवाइजर उपस्थित रहे।

