होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


PraygrajMahkumbPaveliyanMurderBijapurElephant Attack

महाकुंभ में छत्तीसगढ़ पावेलियन : : प्रयागराज महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं का उमड़ रहा सैलाब,25 हजार से अधिक श्रद्धालु उठा चुके लाभ

Featured Image

रायपुर, प्रयागराज महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है, जहां करोड़ों लोग संगम में पुण्य स्नान कर रहे हैं। इस ऐतिहासिक अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने प्रदेशवासियों की सुविधा के लिए विशेष छत्तीसगढ़ पवेलियन स्थापित किया है, जो श्रद्धालुओं के लिए सेवा, सुविधा और आस्था का केंद्र बन चुका है।मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पहल पर स्थापित इस पवेलियन में निशुल्क ठहरने और भोजन की उत्तम व्यवस्था की गई है। अब तक 25 हजार से अधिक श्रद्धालु इस सुविधा का लाभ उठा चुके हैं। श्रद्धालु इस व्यवस्था से बेहद प्रसन्न हैं और मुख्यमंत्री को उनकी संवेदनशील पहल के लिए धन्यवाद दे रहे हैं।श्रद्धालुओं को मिल रही विशेष सुविधाएंछत्तीसगढ़ पवेलियन में श्रद्धालुओं को स्वच्छता, सुरक्षा, समय पर नाश्ता और भोजन, मोबाइल चार्जिंग, गर्म कंबल, गद्दे और आरामदायक बिस्तर जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। बिलासपुर से आए श्रद्धालु श्री आशीष सिंह ने कहा कि यह व्यवस्था उनकी यात्रा को बेहद आरामदायक बना रही है और यह छत्तीसगढ़ सरकार की सेवा भावना का प्रतीक है।छत्तीसगढ़ की संस्कृति का अनूठा संगमयह पवेलियन केवल ठहरने की सुविधा तक सीमित नहीं है, बल्कि छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति और लोककला को भी दर्शा रहा है। यहां लोकनृत्य, लोकगीत और संगीत की प्रस्तुतियाँ श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रही हैं। साथ ही, राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी भी लगाई गई है, जिससे श्रद्धालु इन योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।महाकुंभ में सेवा और आस्था का संगममहाकुंभ आस्था, सेवा और आध्यात्मिक शुद्धि का सबसे बड़ा पर्व है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा की गई यह पहल श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी राहत साबित हो रही है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के इस दूरदर्शी प्रयास से हजारों श्रद्धालु महाकुंभ के दिव्य आयोजन का आनंद ले रहे हैं।यह पहल छत्तीसगढ़ सरकार की जनहितैषी सोच और संस्कृति के प्रति गहरी संवेदनशीलता को दर्शाती है, जिससे छत्तीसगढ़ के श्रद्धालु पूरे भक्ति भाव से महाकुंभ का पुण्य लाभ उठा पा रहे हैं।

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें