जशपुरनगर 27 जनवरी 2026
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल नवा रायपुर द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2026 का आयोजन 01 फरवरी 2026 को जिले में दो पालियों में किया जाएगा। परीक्षा के सुचारू, निष्पक्ष एवं निर्विघ्न संचालन को सुनिश्चित करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक प्रशासनिक व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं।
स्कूलों के आसपास तंबाकू पर पूर्ण प्रतिबंध
परीक्षा संचालन व्यवस्था के अंतर्गत रा.गा.शि.मि. के सहायक परियोजना समन्वयक श्री गणेश सिन्हा को शिक्षक पात्रता परीक्षा हेतु सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। वे परीक्षा से संबंधित समस्त समन्वयात्मक एवं व्यवस्थागत कार्यों के लिए उत्तरदायी होंगे।
शिक्षक पात्रता परीक्षा के तहत प्रथम पाली में कक्षा एक से पांच तक अध्यापन हेतु पात्रता परीक्षा पूर्वान्ह 9.30 बजे से 12.15 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस पाली में परीक्षा केंद्र क्रमांक 1901 से 1906 तक कुल 06 केंद्र निर्धारित किए गए हैं। वहीं द्वितीय पाली में कक्षा छह से आठ तक अध्यापन हेतु पात्रता परीक्षा अपरान्ह 3.00 बजे से 5.45 बजे तक आयोजित होगी, जिसमें परीक्षा केंद्र क्रमांक 1901 से 1911 तक कुल 11 केंद्रों पर परीक्षा संपन्न कराई जाएगी।
कलेक्टर श्री रोहित व्यास के आदेशानुसार परीक्षा केंद्रों तक गोपनीय सामग्री पहुंचाने, परीक्षा के निर्विघ्न संचालन एवं प्रभावी पर्यवेक्षण के लिए अधिकारियों को परीक्षा केंद्रवार पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
इसके तहत आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ एल आर भगत को परीक्षा केंद्र 1901 शासकीय राधा भवन रामानुज शिक्षा महाविद्यालय का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। सहायक संचालक रेशम श्री श्याम कुमार को परीक्षा केंद्र 1902 शासकीय वीरभद्र सिंहदेव कन्या महाविद्यालय जशपुर का पर्यवेक्षक बनाया गया है। सहायक संचालक मत्स्य पालन श्री जितेन्द्र कुमार पैंकरा को परीक्षा केंद्र 1903 शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
सरकार हर महीने देगी 3 हजार रुपये की पेंशन, जानिए कौन उठा सकता है फायदा और कैसे करें आवेदन
इसी क्रम में कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग श्री विनोद कुमार भगत को परीक्षा केंद्र 1904 शासकीय मल्लिकार्जुन बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय का, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के प्रबंधक श्री मनीष भगत को परीक्षा केंद्र 1905 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम उच्च माध्यमिक विद्यालय का तथा अनुविभागीय अधिकारी सेतु निर्माण श्री मनोज मरकाम को परीक्षा केंद्र 1906 शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय गम्हरिया का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा सहायक अभियंता क्रेडा श्री सुजीत श्रीवास्तव को परीक्षा केंद्र 1907 सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय बसंत बिहार का, उप संचालक समाज कल्याण विभाग श्री धमेन्द्र साहू को परीक्षा केंद्र 1908 संत जेवियर उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय शांति भवन का, मण्डल संयोजक आदिवासी विकास श्री कैलाश भगत को परीक्षा केंद्र 1909 जशपुरांचल अंग्रेजी उच्च माध्यमिक विद्यालय मधुवनटोली का, उप अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री विशाल बड़ा को परीक्षा केंद्र 1910 संत पॉल अंग्रेजी माध्यम स्कूल बघिमा का तथा सहायक संचालक जिला योजना एवं सांख्यिकी श्री कीर्ति नायक मिश्रा को परीक्षा केंद्र 1911 देव पब्लिक स्कूल का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
जशपुर जिले के बच्चे अब पढ़ेंगे स्मार्ट क्लास रूम में
जिला प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि परीक्षा की पारदर्शिता एवं शुचिता बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक सुरक्षा एवं निगरानी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

