अब आधार कार्ड से साबित नहीं होगी जन्म तिथि, यूपी व महाराष्ट्र सरकार ने बदले नियम — जानें पूरा अपडेट
कांकेर। प्रधान पाठक पदोन्नति भर्ती प्रक्रिया में हो रही देरी पर टीचर्स पदोन्नति संघर्ष मोर्चा ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की कार्यशैली पर कड़ा आक्रोश जताया है। मोर्चा ने आरोप लगाया कि लगातार संपर्क एवं प्रयासों के बावजूद प्रशासन पदोन्नति संबंधी आवश्यक प्रक्रियाओं में लापरवाही बरत रहा है, जिससे शिक्षकों में भारी रोष व्याप्त है।
मोर्चा के संभाग संयोजक उत्तम सिन्हा और ज़िला संयोजक महेश्वर कोटपरिया ने बताया कि 01 अप्रैल 2025 की स्थिति में सहायक शिक्षकों की अंतरिम एवं अंतिम वरिष्ठता सूची अभी तक प्रकाशित नहीं की गई, जो पदोन्नति प्रक्रिया को प्रभावित करने वाला बेहद चिंताजनक मामला है।
PM Modi का छत्तीसगढ़ आगमन आज, 60वें DGP-IG सम्मेलन में होंगे शामिल
मोर्चा की प्रमुख मांगें
मोर्चा ने जिला शिक्षा अधिकारी के समक्ष निम्न तीन प्रमुख माँगें रखीं—
01 अप्रैल 2025 के अनुसार सहायक शिक्षकों की अंतरिम व अंतिम वरिष्ठता सूची तत्काल प्रकाशित की जाए।
प्रधान पाठक के रिक्त पदों की जानकारी ब्लॉकों से प्राप्त कर डीपीसी के माध्यम से शीघ्र पदोन्नति प्रक्रिया शुरू की जाए।
रिक्त पदों पर काउंसलिंग आधारित चयन के लिए समयबद्ध आदेश जारी किए जाएँ।
छत्तीसगढ़ में अगले साल से स्मार्ट-पीडीएस: ATM की तरह स्कैन कर मिलेगा राशन, पीडीएस होगा पूरी तरह डिजिटल
4 दिसंबर तक कार्रवाई न होने पर आंदोलन
मोर्चा ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि 4 दिसंबर 2025 तक उपरोक्त बिंदुओं पर ठोस कार्रवाई नहीं होती है, तो 8 दिसंबर को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में घेराव व हल्ला बोल कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसका दायित्व पूर्ण रूप से जिला शिक्षा अधिकारी और शिक्षा विभाग का होगा।
झारखंड सरकार के एक वर्ष पूरे: 10 हजार युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी की सौगात
ज्ञापन सौंपते समय बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद
ज्ञापन सौंपने के दौरान मोर्चा के संभाग संयोजक उत्तम सिन्हा, ज़िला संयोजक महेश्वर कोटपरिया, जय सिंह, संदीप वट्टी, लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, भानुप्रतापपुर ब्लॉक संयोजक नितिन तिवारी, महेश कुमार, बलराम यादव, लालमन पटेल, अंतागढ़ ब्लॉक संयोजक लिलेश्वर महावे, कोयलीबेड़ा ब्लॉक संयोजक राजकुमार साक्षी, चारामा ब्लॉक संयोजक घनाराम नागराज, रोहित बघेल, मदन उइके, नोहर, छोटे लाल देवांगन, रमेश मांडवी पोर्ते, धर्मदास जोशी, ओमप्रकाश दुग्गा सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।
प्रधान पाठक गणेश राम चौहान निलंबित — छात्रों के साथ अमानवीय व्यवहार का आरोप

