जांजगीर-चांपा। जिले के पंतोरा चौकी क्षेत्र के देवरी गांव स्थित हसदेव नदी में शनिवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। पिकनिक मनाने पहुंचे पांच युवक-युवतियां नहाने के दौरान नदी में डूब गए। इनमें से दो लोगों को किसी तरह तैरकर बाहर निकाल लिया गया, जबकि तीन अब भी लापता हैं।
घटना शाम करीब 5 बजे की बताई जा रही है। डूबने वालों में चार बिलासपुर और एक अकलतरा (जांजगीर-चांपा) का निवासी है। नदी के तेज बहाव में बहे लोगों में अंकुर कुशवाहा, स्वर्ण रेखा और आशीष भोई के नाम सामने आए हैं। वहीं, तैरकर बाहर आने वालों में लक्ष्मी शंकर (अकलतरा) और मोनिका सिन्हा (बिलासपुर) शामिल हैं।
सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस और नगर सेना के गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। अंधेरा होने की वजह से बचाव कार्य में कठिनाई आ रही है, लेकिन प्रशासन पूरी कोशिश में जुटा है।
बलौदा तहसीलदार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि रात भर राहत-बचाव अभियान जारी रहेगा। स्थानीय लोगों की मदद से गोताखोर नदी के गहराई वाले हिस्सों में तलाश कर रहे हैं।
ग्रामीणों के अनुसार, हादसे के वक्त नदी में जलस्तर ऊंचा था और धारा काफी तेज थी, जिससे सभी लोग संतुलन खो बैठे। इस दर्दनाक घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है।

