रायगढ़

70 लोगों से भरी नाव एकाएक पलट गई ,रायगढ़ जिले के 4 लोग डूबे, 7 अन्य को तलाश रही रेस्क्यू टीम

सरगुजा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज के नामांकन में शामिल हुए सीएम, जनसभा से विपक्ष पर बोला हमला -‘कांग्रेस का होगा सूपड़ा साफ ‘

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की सीमा से लगे ओडिशा के रेंगाली थाना क्षेत्र के शर्धा महानदी घाट पर एक नाव पलट गई। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई। नाव में करीब 70 लोग सवार थे। उसमें सवार बाकी लोग तैरकर बाहर निकल गए, जबकि 7 लोग लापता हैं। कोतरलिया के पूर्व सरपंच मिनकेतन प्रधान ने बताया कि रायगढ़ के ग्राम कोतरलिया निवासी गंगाराम लोहर के घर खरसिया से करीब 50 लोग आए थे। जहां से सभी लोग पिकअप, मार्शल और कार से शर्धा पथरसेनी मंदिर में पूजा करने जा रहे थे।इसी दौरान ओडिशा के पचगांव के आगे नदी पार कर जाने के दौरान करीब 70 लोगों से भरी नाव एकाएक पलट गई। जिससे अफरा-तरफा मच गई। तैरकर अधिकतर लोग बाहर आ गए। एक महिला का शव बरामद हुआ है। जबकि 7 लोग डूब गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही ओडिशा पुलिस के अलावा रायगढ़ जिले की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। गोताखोरों की मदद से लापता लोगों को ढूंढने की कोशिश की जा रही है। कलेक्टर और एसपी भी मौके पर पहुंचे हुए हैं।

https://x.com/RanjeetkrYdv/status/1781290630850941412

Ranchi One Way (1)
Raipur 10- (2)
previous arrow
next arrow

ओडिशा के झारसुगुड़ा में महानदी में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। पत्थर सेनी मंदिर के पास महानदी में नाव पलटने से सात लोगों की डूबकर मौत हो गई। बताया गया है कि नाव में 50 से 60 लोग सवार थे। जानकारी के मुताबिक, कुछ लोग लापता बताए जा रहे हैं। मृतकों और लापता व्यक्तियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच कर तलाशी अभियान में जुटा हुआ है। पुलिस टीम के साथ बचाव दल भी पहुच गया है।
सरगुजा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज के नामांकन में शामिल हुए सीएम, जनसभा से विपक्ष पर बोला हमला -‘कांग्रेस का होगा सूपड़ा साफ ‘
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह हादसा तब हुआ जब नाव झारसुगुडा जिले के रेनगली पुलिस थाना के अंतर्गत शारदा घाट पहुंचने वाली थी। उन्होंने बताया कि स्थानीय मछुआरों ने 35 लोगों को बचा लिया और उन्हें किनारे पर ले आए। अधिकारी ने बताया कि बाद में पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने सात और लोगों को बचाया। उन्होंने बताया कि सात और लोग अब भी लापता हैं और उनकी तलाश के लिए अभियान चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मृतकों के परिजनों के लिए चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है और पांच गोताखोरों को मौके पर भेजा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page