नई दिल्ली/झारसुगुड़ा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ओडिशा दौरे से देशवासियों को एक बड़ी तकनीकी सौगात दी। इस दौरान उन्होंने सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल की स्वदेशी 4G प्रणाली को लॉन्च किया। अब बीएसएनएल उपभोक्ताओं को हाईस्पीड इंटरनेट का सीधा लाभ मिलेगा।
97 हजार से ज्यादा 4G टॉवर का उद्घाटन
पीएम मोदी ने झारसुगुड़ा से 97,500 से अधिक मोबाइल 4G टॉवरों का उद्घाटन किया। इनमें से 14,180 टॉवर डिजिटल भारत निधि के जरिए वित्तपोषित किए गए हैं, जो खासतौर पर दूरदराज़ और नेटवर्क से वंचित इलाकों में लगाए गए हैं।
26,700 गांवों तक पहुंचेगा नेटवर्क
बीएसएनएल का यह स्वदेशी 4G नेटवर्क सीमावर्ती, नक्सल प्रभावित और सुदूर क्षेत्रों के 26,700 असंबद्ध गांवों को जोड़ने का काम करेगा। इससे इन इलाकों में डिजिटल क्रांति की नई शुरुआत होगी।
मिलेगी हाईस्पीड इंटरनेट सेवा
नई प्रणाली शुरू होने के साथ बीएसएनएल ग्राहकों को अब तेज़ और भरोसेमंद इंटरनेट सेवा मिलेगी। साथ ही 20 लाख से अधिक नए ग्राहकों तक भी इसका लाभ पहुंचेगा।
बाजार में BSNL की वापसी
हालांकि निजी कंपनियाँ पहले से 5G सेवाएँ दे रही हैं, लेकिन बीएसएनएल के लिए यह लॉन्च अहम है। लंबे समय से पिछड़ रही कंपनी अब अपनी मजबूत स्वदेशी तकनीक के दम पर बाजार में वापसी कर सकती है। इस तकनीक के सभी उपकरण – रेडियो, टॉवर, सॉफ्टवेयर और नेटवर्क – भारत में ही बनाए गए हैं।
भविष्य के लिए तैयार – 5G में बदलेगा 4G
दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के अनुसार यह क्लाउड-आधारित और भविष्य के लिए तैयार प्रणाली है। इसमें तेजस नेटवर्क द्वारा विकसित रेडियो एक्सेस नेटवर्क (RAN), सी-डॉट का कोर नेटवर्क और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का एकीकरण शामिल है। खास बात यह है कि यह प्रणाली आगे चलकर आसानी से 5G में अपग्रेड की जा सकेगी।इस लॉन्च के साथ ही भारत ने दूरसंचार क्षेत्र में स्वदेशी तकनीक का नया अध्याय लिख दिया है। अब गांव से लेकर शहर तक डिजिटल इंडिया की रफ्तार और तेज होगी।

