सरगुजा। मैनपाट क्षेत्र के नर्मदापुर गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को सन्न कर दिया है। यहां एक मानसिक रूप से अस्थिर व्यक्ति ने टांगी से हमला कर अपनी ही पत्नी और मासूम बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी खुद भी आत्महत्या करने की तैयारी कर रहा था, लेकिन ग्रामीणों की सतर्कता और समय पर पहुंची कमलेश्वर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी की मानसिक स्थिति काफी समय से असामान्य थी और वह पूर्व में भी हत्या का प्रयास कर चुका था, लेकिन तब वह असफल रहा। इस बार वह अपने ही परिवार को निशाना बनाते हुए इस हृदयविदारक वारदात को अंजाम देने में सफल हो गया।
मृतकों की पहचान उसकी पत्नी और नाबालिग बेटी के रूप में हुई है। घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है और लोग स्तब्ध हैं कि एक पिता इस हद तक जा सकता है।
कमलेश्वर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक तौर पर आरोपी की मानसिक असंतुलन को कारण माना जा रहा है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है।
यह घटना न केवल पारिवारिक त्रासदी है बल्कि मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता की गंभीर आवश्यकता को भी उजागर करती है। ग्रामीणों की सतर्कता और पुलिस की तत्परता ने एक और संभावित मौत को टाल दिया, लेकिन दो जिंदगियां हमेशा के लिए बुझ गईं।

