यूजीसी के नए नियमों पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, अगले आदेश तक 2012 वाले विनियम ही लागू रहेंगे
नई दिल्ली नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया एनएचएआई ने फास्टैग से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव करते हुए एक फरवरी दो हजार छब्बीस से नो योर व्हीकल केवाईवी प्रक्रिया को निजी वाहनों के लिए पूरी तरह खत्म करने की घोषणा की है अब नए फास्टैग जारी करने में लंबे वेरिफिकेशन कागजी दस्तावेज बार बार फोटो अपलोड या दोबारा जांच जैसी झंझटें नहीं रहेंगी
वोटर लिस्ट से नाम कटने पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, चुनाव आयोग को दिए पारदर्शिता और सुनवाई के निर्देश
एनएचएआई का दावा है कि इससे ड्राइवरों को एक्टिवेशन के बाद आने वाली परेशानियों से छुटकारा मिलेगा और देशभर के टोल प्लाजा पर भुगतान प्रक्रिया और तेज आसान और निर्बाध हो जाएगी
छत्तीसगढ़ में अवैध धर्मांतरण पर सख्ती की तैयारी, धर्म स्वतंत्रता विधेयक को लेकर सरकार गंभीर
फास्टैग क्या है
फास्टैग आरएफआईडी तकनीक से चलने वाला एक इलेक्ट्रॉनिक टोल टैग है जिसे वाहन की विंडस्क्रीन पर लगाया जाता है
टोल प्लाजा से गुजरते वक्त टैग स्कैन होते ही शुल्क सीधे बैंक अकाउंट या वॉलेट से कट जाता है जिससे बिना रुके यात्रा संभव होती है
प्रॉपर्टी रेट को लेकर बड़ा फैसला, छत्तीसगढ़ में आज से बदली गाइडलाइन दरें
नया नियम केवाईवी प्रक्रिया खत्म
अब तक नए फास्टैग जारी होने के बाद वाहन मालिकों को केवाईवी वेरिफिकेशन से गुजरना पड़ता था जिसमें दस्तावेज अपलोड वाहन की फोटो भेजना और दोबारा पुष्टि जैसी दिक्कतें शामिल थीं
कई मामलों में सही दस्तावेज होने के बावजूद फास्टैग सस्पेंड हो जाता था
एक फरवरी 2026 से यह प्रक्रिया पूरी तरह समाप्त
एक्टिवेशन से पहले पूरा वेरिफिकेशन
एनएचएआई के नए नियम के अनुसार
एक फरवरी दो हजार छब्बीस के बाद जारी होने वाले सभी नए फास्टैग प्री वेरिफाई होकर ही एक्टिव होंगे
एक्टिव होते ही यूजर तुरंत उनका उपयोग कर सकेगा
आगे कोई अतिरिक्त जांच नहीं होगी
छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से, 20 मार्च तक होंगी 15 बैठकें
अब बैंक करेंगे पहले से सत्यापन
नए सिस्टम में बैंक वाहन की जानकारी वाहन डेटाबेस से पहले ही सत्यापित करेंगे
जरूरत पड़ने पर वाहन का आरसी देखा जा सकता है
गलत जानकारी या गड़बड़ी की संभावना कम हो जाएगी
यमुनोत्री धाम में भी गैर-सनातनियों की एंट्री पर रोक, बदरी-केदार और गंगोत्री में भी लागू होगा नियम
कब फिर भी केवाईवी जरूरी होगा
कुछ खास स्थितियों में केवाईवी जांच की जा सकती है जैसे
फास्टैग गलत वाहन पर लगा मिले
टैग ढीला या गलत तरीके से चिपका हो
धोखाधड़ी या इस्तेमाल में गड़बड़ी की आशंका हो
टोल प्लाजा पर विवाद की स्थिति आए
इन स्थितियों को छोड़कर बाकी यूजर्स को किसी जांच से नहीं गुजरना होगा
मौजूदा फास्टैग यूजर्स को क्या फायदा
पुराने फास्टैग वाले वाहन मालिकों को कोई केवाईवी प्रक्रिया नहीं करनी होगी
टैग में कोई शिकायत न होने पर दोबारा केवाईसी या केवाईवी की जरूरत नहीं
टोल प्लाजा पर अनावश्यक रुकावट या परेशानी खत्म
वाहन वेरिफिकेशन अब अनिवार्य
नया फास्टैग तभी एक्टिव होगा जब वाहन का डेटा वाहन पोर्टल से पहले ही सत्यापित हो
पोस्ट एक्टिवेशन वेरिफिकेशन की पुरानी प्रक्रिया अब खत्म
स्वाद और सेहत की अनमोल विरासत: विलुप्त होता औषधीय गुणों का खजाना ‘बड़हर’
ड्राइवरों के लिए बड़ी राहत
नया नियम फास्टैग सिस्टम को ज्यादा सरल ज्यादा भरोसेमंद और पूरी तरह झंझट मुक्त बनाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है


