रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के दो साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने न्यू सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता लेकर पूरे दो वर्षों की यात्रा को विस्तार से रखा। उन्होंने कहा कि यह समय गरीबों, किसानों, महिलाओं, युवाओं और कमजोर तबकों के जीवन में ठोस बदलाव लाने का रहा है। सीएम ने दावा किया कि सरकार ने तेजी, ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ काम किया है और परिणाम आज जमीन पर दिख रहे हैं।
नई विधानसभा में शीतकालीन सत्र 14 दिसंबर से , ऑनलाइन सवालों का रिकॉर्ड 96%
सीएम ने सबसे पहले गरीबों के आवास मुद्दे पर कहा कि पिछली सरकार के समय 18 लाख परिवार घर से वंचित थे। शपथ लेते ही पीएम आवास की पहली किस्त जारी की गई और आज हजारों मकान तैयार हो चुके हैं। किसानों की बात की तो उन्होंने धान खरीदी को लेकर कहा कि राज्य सरकार प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीद रही है और दो साल का बकाया बोनस किसानों को चुका दिया गया है। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि कांग्रेस ने बोनस का वादा किया था, मगर पांच साल में पूरा नहीं किया। जबकि मौजूदा सरकार ने 13 लाख किसानों के 3716 करोड़ रुपए जारी कर अपना दायित्व निभाया।
महिलाओं की आर्थिक मजबूती को लेकर उन्होंने महतारी वंदन योजना का ज़िक्र किया और कहा कि अब तक 22 किश्तें जारी की जा चुकी हैं, जिसने लाखों परिवारों को राहत और संबल दिया है। तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए राशि बढ़ाकर 5 हजार रुपए कर दी गई है और किसानों की सुरक्षा के लिए चरण पादुका योजना को भी फिर से लागू किया गया है। राज्य के 73 लाख गरीब परिवारों को नियमित रूप से राशन मिल रहा है, वहीं 5 लाख 62 हजार भूमिहीन कृषि मजदूरों को हर साल 10 हजार रुपए की सहायता दी जा रही है।
सिगरेट और तंबाकू अब होंगे और महंगे, सरकार ने बढ़ाया टैक्स
नक्सलवाद पर बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन सरकार की नीति और गृहमंत्री के मार्गदर्शन में बस्तर में बड़ा बदलाव आया है। नक्सलवाद लगातार कमजोर हुआ है, कई नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं और नई पुनर्वास नीति से उन्हें मुख्यधारा में लौटने का मार्ग मिला है। नियत नेल्ला नार योजना ने दूरदराज के इलाकों में राशन, स्वास्थ्य और दूरसंचार की सुविधा उपलब्ध कराई है। जहां कभी लोग जाने से डरते थे, वहां अब शांति और विकास दिखाई दे रहा है।
अब सभी सरकारी काम होंगे ऑनलाइन, ई-ऑफिस लागू करने विभागों को निर्देश जारी
सीएम ने धार्मिक और सांस्कृतिक आस्था पर आधारित योजनाओं की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत 38 हजार से अधिक रामभक्त अयोध्या दर्शन कर चुके हैं और अब तक पांच लाख से ज्यादा बुजुर्गों को इसका लाभ मिला है। राजिम कुंभ को नए और भव्य स्वरूप में आयोजित किया गया है, जो राज्य की सांस्कृतिक पहचान को और मजबूती देता है।
भीषण बस हादसा: 9 लोगों की मौत, कई घायल
आर्थिक मोर्चे पर उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ पिछले साल GST कलेक्शन में शीर्ष पर रहा है। नई उद्योग नीति की देश भर में सराहना हुई है और राज्य को 8 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। लगभग 10 से 12 हजार युवाओं को रोजगार दिया जा चुका है। रायपुर में एयर कार्गो सेवा शुरू की गई है और मंत्रालय में ई-ऑफिस व्यवस्था लागू कर कामकाज को डिजिटल बनाया गया है।
राज्यभर के कॉलेज विद्यार्थियों के लिए कविता–कहानी प्रतियोगिता, 30 दिसंबर तक प्रविष्टियाँ आमंत्रित
प्रेसवार्ता में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, वन मंत्री केदार कश्यप, खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सहित कई मंत्री मौजूद रहे। सीएम ने कहा कि सरकार के दो साल जनता की अपेक्षाओं और उनके विश्वास को पूरा करने की दिशा में समर्पित रहे हैं और आगामी समय में विकास की गति और तेज़ होगी।
‘परीक्षा पे चर्चा 2026’ के लिए पंजीकरण शुरू, 11 जनवरी तक मौका

