रायपुर, 13 अक्टूबर 2025।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 11 से 13 अक्टूबर तक आयोजित एमपी ट्रैवल मार्ट-2025 में छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड की शानदार और प्रभावशाली प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही। कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस तीन दिवसीय आयोजन में छत्तीसगढ़ के भव्य स्टॉल ने देश-विदेश से आए प्रतिनिधियों और पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर खींचा।
आयोजन स्थल पर छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड द्वारा लगाए गए स्टॉल में राज्य के प्राकृतिक, धार्मिक, सांस्कृतिक और जनजातीय स्थलों की मनमोहक झलकियाँ प्रदर्शित की गईं। साथ ही वन्यजीव पर्यटन, इको-टूरिज़्म और फिल्म पर्यटन की अवधारणा को भी सजीव रूप से प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर आयोजित राउंड टेबल सेशन में छत्तीसगढ़, राजस्थान, दिल्ली, बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, नागालैंड और मणिपुर सहित विभिन्न राज्यों के पर्यटन विभागों के अधिकारी और पदाधिकारी शामिल हुए। इस सत्र में राज्य-स्तरीय साझेदारी और पर्यटन निवेश को लेकर उपयोगी विचार-विमर्श हुआ।
छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड के अध्यक्ष श्री नीलू शर्मा और प्रबंध संचालक श्री विवेक आचार्य ने एमपी ट्रैवल मार्ट के प्रमुख सत्रों में भाग लिया। इस दौरान बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों ने विभिन्न राज्यों और देशों से आए ट्रैवल एजेंट्स, निवेशकों और पर्यटन विशेषज्ञों से मुलाकात की और उन्हें छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों एवं राज्य सरकार की नीतियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने सभी को छत्तीसगढ़ के पर्यटन विकास में साझेदार बनने का आमंत्रण दिया।
अध्यक्ष श्री नीलू शर्मा ने कहा—“छत्तीसगढ़ भारत के हृदय में स्थित वह भूमि है जहाँ प्रकृति, संस्कृति और अध्यात्म का अनोखा संगम है। यहाँ की हरियाली, जलप्रपातों की कल-कल ध्वनि और जनजातीय संस्कृति पर्यटकों को अद्वितीय अनुभव प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य है कि पर्यटन केवल दर्शनीय स्थलों तक सीमित न रहे, बल्कि यह स्थानीय विकास, रोजगार सृजन और सांस्कृतिक आदान-प्रदान का माध्यम बने।”
कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, और मध्यप्रदेश के पर्यटन, संस्कृति एवं धार्मिक न्यास मंत्री श्री धर्मेन्द्र भाव सिंह लोधी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
इसके अलावा प्रसिद्ध फिल्म एवं टेलीविजन निर्माता सुश्री एकता कपूर, अभिनेता श्री गजराज राव और श्री रघुबीर यादव, फिक्की की पूर्व अध्यक्ष डॉ. ज्योत्सना सूरी, इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर के अध्यक्ष श्री रवि गोसाईं, 27 देशों के प्रतिनिधि और 80 से अधिक अंतरराष्ट्रीय टूर ऑपरेटर्स इस आयोजन का हिस्सा बने।
एमपी ट्रैवल मार्ट-2025 के दौरान 3000 से अधिक बिजनेस टू बिजनेस मीटिंग्स हुईं, जिनसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई साझेदारियों के द्वार खुले।
इस भव्य आयोजन में छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड की सक्रिय और सशक्त भागीदारी ने राज्य के पर्यटन को नयी राष्ट्रीय और वैश्विक पहचान प्रदान की है।

