काम की ख़बर

मई माह में पड़ेंगे ये व्रत त्योहार, देखें पूरी लिस्ट

छत्तीसगढ़ के कोरबा सीट पर बीजेपी की सरोज पांडेय और कांग्रेस की ज्योतस्ना महंत में टक्कर

वैशाख माह की अष्टमी तिथि से मई का महीना आरंभ हो रहा है। मई का महीना न सिर्फ त्योहारों बल्कि ग्रह गोचर के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है। मई माह की शुरुआत न सिर्फ कालाष्टमी से होता है बल्कि इसी दिन देवगुरु बृहस्पति वृषभ राशि में प्रवेश कर रहे हैं। इसके अलावा वरुथिनी एकादशी, परशुराम जयंती, सीट नवमी और अक्षय तृतीया जैसे त्योहार पद रहे हैं। 2 मई से गुरु पंचक भी आरंभ हो रहे हैं जिससे 5 दिनों तक किसी भी प्रकार के मांगलिक कार्य नहीं किए जाएंगे। हिन्दू पंचांग के अनुसार आइए जानते हैं मई माह में आने वाले ग्रह गोचर और व्रत त्योहार की लिस्ट।

मई माह 2024 के व्रत त्योहार लिस्ट
तिथि वार त्योहार
01 मई 2024 बुधवार मासिक कालाष्टमी व्रत, मासिक कृष्ण जन्माष्टमी
04 मई 2024 शनिवार वरूथिनी एकादशी व्रत, वल्लभाचार्य जयंती
06 मई 2024 सोमवार मासिक शिवरात्रि व्रत
08 मई 202 बुधवार वैशाख अमावस्या व्रत
10 मई 2024 शुक्रवार परशुराम जयंती, अक्षय तृतीया, रोहिणी व्रत
11 मई 2024 शनिवार विनायक चतुर्थी व्रत
12 मई 2024 रविवार शंकराचार्य जयंती, सूरदास जयंती, रामानुज जयंती, मातृ दिवस
13 मई 2024 सोमवार स्कंद षष्ठी व्रत
14 मई 2024 मंगलवार गंगा सप्तमी व्रत, वृषभ संक्रांति
15 मई 2024 बुधवार मासिक दुर्गाष्टमी व्रत, बगलामुखी जयंती
16 मई 2024, बृहस्पतिवार सीता नवमी
19 मई 2024 रविवार मोहिनी एकादशी व्रत, परशुराम द्वादशी
20 मई 2024 सोमवार मासिक प्रदोष व्रत
21 मई 2024, मंगलवार नरसिंह जयंती
23 मई 2024 गुरुवार बुद्ध पूर्णिमा, वैशाख पूर्णिमा व्रत
24 मई 2024 शुक्रवार नारद जयंती, ज्येष्ठ माह प्रारंभ
26 मई 2024 रविवार एकदंत संकष्टी चतुर्थी व्रत
30 मई 2024 गुरुवार मासिक कालाष्टमी व्रत, मासिक कृष्ण जन्माष्टमी

मई माह के ग्रह गोचर
तिथि वार ग्रह गोचर
01 मई 2024 बुधवार बृहस्पति का वृषभ राशि में गोचर
03 मई 2024 शुक्रवार बृहस्पति वृषभ राशि में अस्त
10 मई 2024 शुक्रवार बुध का मेष राशि में गोचर
14 मई 2024 मंगलवार सूर्य का वृषभ राशि में गोचर

व्रत त्योहार

वैशाख अमावस्या
वैशाख मास की अमावस्या तिथि की शुरुआत 07 मई 2024 को सुबह 11:41 से शुरू होगी, जो अगले 08 मई 2024 को सुबह 08:51 पर समाप्त होगी। इस तरह वैशाख अमावस्या 2 दिन रहेगी, हालांकि अधिकतर जगह 8 मई को वैशाख अमावस्या मान्य होगी।

अक्षय तृतीया
अक्षय तृतीया 10 मई,शुक्रवार को सुबह 4 बजकर 17 मिनट पर होगा और इसका समापन 11 मई के दिन सुबह 2 बजकर 50 मिनट पर हो जाएगा। अक्षय तृतीया का शुभ मुहूर्त 10 मई के दिन सुबह 5 बजकर 49 मिनट से दोपहर 12 बजकर 23 मिनट के बीच है। मान्यता है कि अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त में किए गए हर कार्य में सफलता प्राप्त होती है।

बुद्ध पूर्णिमा
वैदिक पंचांग के अनुसार, बुद्धि पूर्णिमा 23 मई 2024 दिन गुरुवार को मनाई जाएगी। इस साल भगवान बुद्धि की 2586 वीं जयंती मनाई जाएगी। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पूर्णिमा के दिन पवित्र नदी में स्नान करने का विधान होता है।

सीता नवमी
हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि की शुरुआत 16 मई को सुबह 06 बजकर 22 मिनट से होगी और इसका समापन अगले दिन यानी 17 मई को सुबह 08 बजकर 48 मिनट पर होगा। ऐसे में सीता नवमी का पर्व 16 मई को मनाया जाएगा।

ग्रह गोचर

बृहस्पति का वृषभ राशि में गोचर
हिंदू पंचांग के अनुसार, बृहस्पति देव का वृषभ राशि में गोचर 01 मई 2024 की दोपहर 02.29 बजे होगा। गुरु ग्रह का वृषभ राशि में गोचर जीवन में अपार समृद्धि लेकर आता है। यह जातक के जीवन में आध्यात्मिक और दार्शनिक क्षेत्र को प्रभावित करता है। वृषभ राशि में गुरु ग्रह की मौजूदगी पेशेवर जीवन में भी विशेष भूमिका निभाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page