जशपुर
दिनांक 30 12 25 को भारत की राष्ट्रपति महामहिम श्रीमती द्रौपदी मुर्मू का जशपुर एवं झारखंड प्रवास प्रस्तावित है इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है
इसी क्रम में जशपुर पुलिस द्वारा आम नागरिकों की सुविधा एवं सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से वैकल्पिक मार्ग व्यवस्था जारी की गई है
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 30 12 25 को जशपुर से मांझाटोली तक नेशनल हाईवे 43 पर सभी प्रकार के दो पहिया चार पहिया एवं भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा
जारी निर्देशों के अनुसार रायगढ़ से रांची की ओर जाने वाले सभी वाहन बालाछापर चौक से डायवर्ट होकर आरा सकरडेगा कोंडरा मोकरा सुरसांग होते हुए मांझाटोली से गुमला और रांची की ओर जाएंगे
इसी प्रकार जशपुर से रांची की ओर जाने वाले सभी वाहन गिरांग चौक से डायवर्ट होकर बालछापर आरा सकरडेगा कोंडरा मोकरा सुरसांग होते हुए मांझाटोली फिर गुमला रांची की ओर प्रस्थान करेंगे
LPG से लेकर EMI तक… 1 जनवरी 2026 से बदल जाएंगे ये 8 बड़े नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर
जशपुर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का पालन करें और प्रशासन का सहयोग कर व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग प्रदान करें
Year Ender 2025: जब कुदरत बनी काल, प्राकृतिक आपदाओं ने दुनिया को झकझोर दिया

