NH-49 पर भीषण सड़क हादसा: बारात से लौट रही स्कॉर्पियो ट्रक से भिड़ी, 5 की मौत, 3 गंभीर घायल
खीमपुर खीरी जनपद में मंगलवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। थाना पँडुआ क्षेत्र में एक कार अचानक अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई। हादसे के समय गाड़ी में कुल छह लोग सवार थे। दिल दहला देने वाली इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि चालक को घायल अवस्था में बचा लिया गया।
T20 World Cup 2026 का शेड्यूल जारी: 7 फरवरी से होगा आगाज़, भारत-पाकिस्तान एक ही ग्रुप में
चालक की जान बची, पांच की मौके पर ही मौत
हादसे की सूचना मिलते ही थाना पँडुआ पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची और रेस्क्यू शुरू किया।
कार चालक बबलू पुत्र राजेश, निवासी गिरजापुरी (थाना सुजौली, बहराइच) को बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। अन्य पांच सवारों की मौत हो गई, जिन्हें नदी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि कार अत्यधिक गति और मोड़ पर नियंत्रण खोने के कारण सीधे नदी में जा गिरी। आगे की जांच जारी है।
अफ्रीकी चीतों का नया घर: रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व में शुरू हुई बड़ी तैयारी
मृतकों की पहचान
- जितेंद्र, पुत्र विपिन बिहारी — निवासी घाघरा बैराज, थाना सुजौली, बहराइच
- घनश्याम, पुत्र बल्लू — निवासी घाघरा बैराज, थाना सुजौली, बहराइच
- लालजी, पुत्र मेवा लाल — निवासी सीशियन पुरवा, थाना सुजौली, बहराइच
- अजीमुल्ला, पुत्र अज्ञात — निवासी गिरिजापुरी, थाना सुजौली, बहराइच
- सुरेंद्र, पुत्र विशुसोखा — निवासी रामवृक्ष पूरवा, थाना सुजौली, बहराइच

