गुमला–जशपुर
रायडीह प्रखंड के मांगारोली में आयोजित दो दिवसीय राज्यस्तरीय जनजातीय सांस्कृतिक समागम का शुभारंभ आज से हो रहा है। समागम को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। वहीं 30 दिसंबर को महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु के गुमला और जशपुर–झारखंड प्रवास के मद्देनजर पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है।
जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सुरक्षा, प्रोटोकॉल और समयबद्धता का सख्ती से पालन किया जाए। कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश–निकास, पार्किंग, आपातकालीन सेवाएं, ट्रैफिक नियंत्रण और कानून व्यवस्था के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बांके बिहारी मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक न आने की अपील जारी
राज्यस्तरीय जनजातीय सांस्कृतिक समागम में विभिन्न जिलों से आए कलाकार जनजातीय संस्कृति, परंपरा और लोककलाओं की भव्य प्रस्तुति देंगे। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है और संवेदनशील बिंदुओं पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
राष्ट्रपति दौरे को लेकर यातायात में बड़े बदलाव
पुलिस अधीक्षक कार्यालय गुमला द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार 29 दिसंबर सुबह 8 बजे से 30 दिसंबर को कार्यक्रम समाप्ति तक गुमला शहरी क्षेत्र और रायडीह थाना क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। भारी वाहनों को रोकने के लिए चपका, पॉलिटेक्निक कॉलेज चंदाली के पास, ऑजन टोल प्लाजा सिसई, पुरा बाईपास रोड चौक, टैसेरा मोड़, उर्मी चौक, सिलम चौक, टांगरा स्कूल मोड़, कांसर चैंपुर मोड़ और चैंपुर रोड करंजीह सहित कुल दस स्थानों पर ड्रॉप गेट लगाए गए हैं।
तीन दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आएंगे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, हिन्दू सम्मेलन में होंगे शामिल
30 दिसंबर को गुमला से रायडीह–मांझाटोली होते हुए जशपुर जाने वाले एनएच 43 मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। वैकल्पिक मार्ग के रूप में गुमला से जशपुर जाने वाले वाहन मिशन चौक मांझाटोली से डायवर्ट होकर पुराने रायडीह मार्ग, मोकरा–कोड़रा होते हुए आरा सुरसंग बॉर्डर के रास्ते जशपुर जा सकेंगे।
गुमला से चैंपुर, डुमरी, जारी, कुसमगढ़ की ओर जाने वाले वाहन टांगरा स्कूल मोड़ से डायवर्ट होकर कांसर–चैंपुर मार्ग से संचालित होंगे।
जशपुर से झारखण्ड सीमा तक शंख नदी क्षेत्र नो ड्रोन फ्लाइंग जोन घोषित
जशपुर पुलिस ने जारी की वैकल्पिक मार्ग व्यवस्था
जशपुर पुलिस के अनुसार 30 दिसंबर को जशपुर से मांझाटोली तक एनएच 43 पर दोपहिया, चारपहिया और भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। रायगढ़ से रांची जाने वाले वाहन बालाछापर चौक से डायवर्ट होकर आरा, सकरडेगा, कोंडरा, मोकरा, सुरसांग होते हुए मांझाटोली–गुमला–रांची की ओर जाएंगे। जशपुर से रांची जाने वाले वाहन गिरांग चौक से बालाछापर, आरा, सकरडेगा, कोंडरा, मोकरा, सुरसांग होते हुए आगे बढ़ेंगे।
छत्तीसगढ़ में ई-चालान के नाम पर साइबर ठगी, केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही करें भुगतान: परिवहन विभाग की अपील
नो ड्रोन फ्लाइंग जोन घोषित
राष्ट्रपति के आगडीह एयर स्ट्रिप जशपुर आगमन को देखते हुए 30 दिसंबर को सुबह 5 बजे से शाम 5 बजे तक जशपुरनगर से झारखंड सीमा शंख नदी तक राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर 5 किलोमीटर के दायरे को नो ड्रोन फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार के ड्रोन उड़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। निर्देशों का उल्लंघन करने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन और पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे जारी निर्देशों और वैकल्पिक मार्गों का पालन करें, सहयोग करें और किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए समय से यात्रा की योजना बनाएं।

