छतरपुर जिले में सागर–कानपुर नेशनल हाईवे पर शनिवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। चोपरिया मंदिर के पास एक तेज रफ्तार ट्रक और कार की आमने–सामने तीव्र भिड़ंत में कार के परखच्चे उड़ गए। हादसा इतना भीषण था कि कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के तुरंत बाद वहां से गुजर रहीं सागर आईजी हिमानी खन्ना ने स्थिति देखकर अपनी गाड़ी रुकवाई और घायलों को तुरंत जिला अस्पताल भेजवाया।
बहन को लेने जा रहा था परिवार
जानकारी के अनुसार, सतना जिले के नागौद क्षेत्र के रहने वाले प्रजापति परिवार के सदस्य सागर जिले के शाहगढ़ अपनी बहन को लेने जा रहे थे। इसी दौरान गुलगंज थाना क्षेत्र में सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी।
इनकी हुई दर्दनाक मौत
– महेंद्र प्रजापति उम्र 30 वर्ष
– लक्ष्मण उम्र 40 वर्ष
– दीपक प्रजापति उम्र 24 वर्ष
– लालू प्रजापति उम्र 17 वर्ष
– सुरेंद्र उम्र 26 वर्ष
पुलिस ने चालक को पकड़ा
हादसे के बाद ट्रक चालक भागने का प्रयास कर रहा था, लेकिन गुलगंज पुलिस ने नाकेबंदी कर उसे दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घायल भूपेंद्र और जीतेंद्र को पहले जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से उनकी गंभीर हालत देखते हुए ग्वालियर रेफर कर दिया गया।
दुर्घटना के बाद पूरे इलाके में मातम और अफरा–तफरी का माहौल है। पुलिस ने वाहन को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

