जनपद पंचायत के CEO को कारण बताओ नोटिस, निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर फंसे अधिकारी
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में नसबंदी ऑपरेशन के दौरान दो महिलाओं की मौत से स्वास्थ्य विभाग में अफरा-तफरी मच गई है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि हादसा सर्जरी के दौरान दी गई किसी दवा के रिएक्शन के कारण हुआ। फिलहाल, ऑपरेशन में इस्तेमाल की गई दवाओं के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
रांची में सनसनी! बंगाली डॉक्टर सपन दास की गला काटकर निर्मम हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार
बजरंग नगर निवासी 27 वर्षीय पूजा यादव नसबंदी ऑपरेशन के लिए जिला अस्पताल पहुंची थीं। ऑपरेशन के दौरान उन्हें अचानक झटके आने लगे और शरीर में अकड़न महसूस हुई। हालत बिगड़ने पर उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया, जहां कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। पूजा दो छोटे बच्चों की मां थीं।
सिकोला भाटा निवासी किरण यादव (30 वर्ष) ने उसी दिन सुबह सिजेरियन ऑपरेशन से बच्चे को जन्म दिया था। इसके बाद नसबंदी की प्रक्रिया के दौरान उन्हें भी झटके आने लगे। डॉक्टरों ने बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन शाम तक किरण ने भी दम तोड़ दिया। परिजनों के अनुसार, किरण पूरी तरह स्वस्थ थीं और अचानक तबीयत बिगड़ना सभी के लिए सदमे जैसा था।जानकारी के अनुसार, शनिवार को मदर-चाइल्ड यूनिट में कुल नौ सर्जरी की गईं। इनमें पूजा की केवल नसबंदी थी, जबकि किरण की सिजेरियन के साथ नसबंदी की गई।
दुर्ग में मेडिकल कॉलेज की इमारत ढही, स्लैब गिरने से 9 मजदूर घायल
सिविल सर्जन डॉ. आशीषन मिंज ने बताया कि पूजा यादव को सर्जरी के दौरान बुपिवेकैन 3 एमएल, मिडान 1 एमजी और 2 आरएल (रिंगर लैक्टेट) दिया गया था। वहीं किरण यादव को बुपिवेकैन 2.2 एमएल, ऑक्सीटोसिन 10 आईयू, 2 आरएल और 1 डीएनएस दिया गया था।डॉ. मिंज ने कहा कि “संभावना है कि इन दवाओं में से किसी एक के रिएक्शन के कारण दोनों की तबीयत बिगड़ी। सर्जरी के दौरान दोनों को झटके और अकड़न की शिकायत हुई थी। उन्हें तत्काल आईसीयू में भर्ती किया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका।”घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उपयोग की गई सभी दवाओं के सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही मौतों के सटीक कारण का पता चल सकेगा। इस हादसे के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी संबंधित स्टाफ और डॉक्टरों से रिपोर्ट तलब की है।
इटारसी में बड़ा रेल हादसा टला! रीवा-भोपाल ट्रेन के इंजन से उठा धुआं, मचा हड़कंप

