अब नहीं चलेगी डॉक्टरों की खराब लिखावट, एनएमसी ने दिए सख्त निर्देश
डिजिटल पेमेंट को और आसान बनाते हुए Amazon Pay ने भारत में बायोमेट्रिक UPI ऑथेंटिकेशन फीचर लॉन्च कर दिया है। इस नए फीचर के जरिए अब यूजर्स को UPI पेमेंट करते समय चार अंकों का पिन डालने की जरूरत नहीं होगी। इसकी जगह वे अपने चेहरे (Face ID) या अंगूठे (Fingerprint) की मदद से पेमेंट कर सकेंगे।
Amazon Pay के इस कदम से उन यूजर्स को बड़ी राहत मिलेगी, जो बार-बार पिन डालने के झंझट से बचना चाहते हैं या तेज़ी से ऑनलाइन पेमेंट करना पसंद करते हैं। कंपनी के अनुसार, बायोमेट्रिक UPI फीचर के तहत एक ट्रांजैक्शन में अधिकतम 5,000 रुपये तक का भुगतान किया जा सकेगा।
अब Amazon Pay के जरिए UPI पेमेंट न सिर्फ सुरक्षित बल्कि और भी सुविधाजनक हो जाएगा। बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन से पेमेंट प्रक्रिया तेज़ होगी और पिन भूलने या गलत पिन डालने की समस्या भी खत्म हो जाएगी।
बताया जा रहा है कि इस फीचर को लॉन्च करने के साथ Amazon Pay भारत के शुरुआती पेमेंट प्लेटफॉर्म्स में शामिल हो गया है, जिसने बायोमेट्रिक आधारित UPI पेमेंट की सुविधा दी है। आने वाले समय में इससे डिजिटल लेन-देन को और बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
दिल्ली में आज से बीएस 6 वाहनों को ही प्रवेश

