बिहार और दिल्ली के यात्रियों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है। भारतीय रेलवे नए साल के मौके पर पटना-दिल्ली रूट पर देश की आधुनिक Vande Bharat Sleeper Train का तोहफा देने की तैयारी में है। अब तक आपने केवल चेयर कार वाली वंदे भारत देखी होगी, लेकिन यह नया स्लीपर वर्जन रात के सफर को इतना आरामदायक बना देगा कि आपको लगेगा आप किसी चलते-फिरते होटल में हैं। रेलवे का लक्ष्य कम किराए में यात्रियों को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं देना है। पहला रैक 12 दिसंबर को तैयार होकर आ रहा है और जल्द ही इसका ट्रायल शुरू होगा।
कोच और सीटिंग: 827 यात्रियों के लिए जगह
इस नई Vande Bharat Sleeper में कुल 16 कोच होंगे, जो पूरी तरह से वातानुकूलित (AC) होंगे। इसमें यात्रियों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा गया है:
-
AC 3 Tier: 11 कोच (611 बर्थ)
-
AC 2 Tier: 4 कोच (188 बर्थ)
-
AC 1st Class: 1 कोच (24 बर्थ)
कुल मिलाकर 827 यात्री एक बार में सफर कर सकेंगे। रेलवे ने यह भी कहा है कि अगर भीड़ बढ़ती है, तो भविष्य में कोचों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। यह ट्रेन बेंगलुरु की BEML फैक्ट्री में तैयार हो रही है।
फ्लाइट और होटल जैसा लग्जरी अनुभव
इस ट्रेन को खास तौर पर लंबी दूरी और ‘ओवरनाइट जर्नी’ (रात का सफर) के लिए बनाया गया है। इसमें USB रीडिंग लैंप हर बर्थ पर दिए गए हैं ताकि आप रात में मजे से किताब पढ़ सकें। इसके अलावा:
-
First AC में शॉवर: जी हां, फर्स्ट क्लास के यात्रियों के लिए गर्म पानी से नहाने की सुविधा होगी।
-
ऑटोमैटिक दरवाजे: ट्रेन चलने से पहले दरवाजे खुद लॉक हो जाएंगे और स्टेशन आने पर ही खुलेंगे।
-
दिव्यांगजन फ्रेंडली: बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए खास टॉयलेट और आसान सीढ़ियां बनाई गई हैं।
-
इन्फोटेनमेंट: वाई-फाई और स्क्रीन के जरिए आपको पता चलता रहेगा कि अगला स्टेशन कौन सा है।
स्पीड और टाइमिंग: शाम को चढ़ें, सुबह पहुंचें
यह ट्रेन समय बचाने के मामले में गेम-चेंजर साबित होगी। इसकी अधिकतम स्पीड 160 से 180 किमी/घंटा है। समय सारिणी (Time Table) ऐसी सेट की जाएगी कि ट्रेन शाम को पटना से निकलेगी और अगली सुबह ऑफिस टाइम से पहले आपको दिल्ली पहुंचा देगी। यही शेड्यूल वापसी में दिल्ली से पटना के लिए भी लागू होगा। यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलने की उम्मीद है।
सुरक्षा में सबसे आगे: ‘कवच’ सिस्टम से लैस
सुरक्षा के मामले में इस ट्रेन का कोई जवाब नहीं है। इसमें KAVACH Anti-Collision System लगा है, जो दो ट्रेनों की टक्कर को रोकता है। इसके अलावा, हर कोच में CCTV कैमरे और इमरजेंसी टॉक-बैक सिस्टम है, जिससे आप मुसीबत के समय सीधे ट्रेन के क्रू (Crew) से बात कर सकते हैं। कोचों के बीच का रास्ता (Gangway) पूरी तरह सील है, जिससे धूल और शोर अंदर नहीं आएगा।
किराया और मौजूदा विकल्प
अभी पटना-दिल्ली रूट पर तेजस राजधानी और संपूर्ण क्रांति जैसी प्रीमियम ट्रेनें चलती हैं, जिनका किराया 2400 रुपये (3AC) से लेकर 4100 रुपये (1AC) के बीच है। उम्मीद जताई जा रही है कि Vande Bharat Sleeper Fare इन ट्रेनों के आसपास या इनसे थोड़ा कम हो सकता है ताकि आम आदमी भी इसका लुत्फ उठा सके। ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।



