जशपुर

शासकीय महाविद्यालय कांसाबेल में स्वीप जश-प्रण कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित

छत्‍तीसगढ़ में चुनाव प्रचार में पार्टियों ने झोंकी ताकत, तीसरे चरण का अंतिम दो दिन शेष

जशपुर नगर
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में शत् प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी जशपुर डॉ रवि मित्तल के द्वारा निर्वाचन आयोग के निर्देश पर स्वीप कार्यक्रम चलाया जा रहा है ‌। स्वीप जश-प्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी और सीईओ जिला पंचायत अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता के लिए जिले के सभी महाविद्यालयों में रैलियां, शपथ ग्रहण, भाषण प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रम लगातार आयोजित कराए जा रहे हैं।तीन दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें
इसी क्रम में नवीन शासकीय महाविद्यालय कांसाबेल में राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों एवं महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विविध विधायों के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रम आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एम. जी. खाखा और रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कुसुम माधुरी टोप्पो के द्वारा कराया गया। महाविद्यालय में मतदान से संबंधित शपथ ग्रहण हुआ और मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान का महत्व विषय पर निबंध प्रतियोगिता संपन्न हुई।जिसमें बी.ए.तृतीय वर्ष की छात्रा‌ वंदना यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ‌। वहीं द्वितीय स्थान पर स्मृति नागवंशी और तृतीय स्थान पर अंजली बेक रहीं। महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता हेतु पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित हुई। जिसमें बी.ए.तृतीय की छात्रा कु.नित्या बाई ने प्रथम स्थान हासिल किया। द्वितीय स्थान पर संगीता सिंह और तृतीय स्थान परप्रीति पैंकरा रहीं।

महिला से अभद्र व्यवहार के मामले में एफआईआर दर्ज, सहायक शिक्षक निलंबित

नारा लेखन‌ में बिंदिया साहू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जो बी.काम तृतीय‌ वर्ष की छात्रा है। वहीं बी.एस.सी. प्रथम वर्ष के छात्र अजय राम द्वितीय स्थान पर और बी.एस.सी.प्रथम वर्ष के छात्र गोपाल बंजारा तृतीय स्थान पर रहे। मजबूत लोकतंत्र के लिए युवा मतदाताओं की भागीदारी विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें ओमप्रकाश नायक, बी.एस.सी द्वितीय ने प्रथम स्थान और कलिस्ता चक्रेश, बी.एस.सी तृतीय वर्ष ने द्वितीय स्थान तथा यश कुमार, बी.एस.सी प्रथम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली भी निकाली गई।

07 मई को मतदान करने घर-घर जा कर मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कर रहे आमंत्रित

मतदान दल के प्रशिक्षण में अनुपस्थितः पीठासीन अधिकारी निलंबित

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page