सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. मंगलवार की रात भटगांव इलाके में आयोजित मीना बाजार में एक युवक झूले (ब्रेक डांस) का आनंद लेते समय हादसे का शिकार हो गया. युवक को तत्काल अस्पताल में पहुंचाकर इलाज जारी है. इस हादसे का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोगों में ऐसे झूलों को लेकर डर पैदा हो गया है.
बता दें, मेले में लगे झूलों में कई हादसे हुए हैं. कुछ ने जान गवां दिए तो कई बाल-बाल बचे. इसी तरह मंगलवार की रात ब्रेक डांस झूला अचानक पलट गया. इस हादसे में युवक बाल-बाल बचा. लेकिन इस तरह के झूलों में काफी स्पीड और जिक-जैक मोशन होते हैं, जिसके कारण लोगों को यह रोमांचक लगता है. लेकिन इस घटना में उसकी जान भी जा सकती थी. यह हादसा मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है.
राज्य में सनसनीखेज घटनाएं: सो रहे युवक की हत्या और झाड़ियों में मिली अधजली लाश
सूरजपुर में हुई घटना के बाद मीना बाजार में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि झूले की गति काफी तेज थी और सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए थे. फिलहाल प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आयोजनकर्ताओं से जवाब मांगा जा रहा है.

