जशपुर 18 जनवरी 2026
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2026 का आयोजन आगामी 1 फरवरी को किया जा रहा है। परीक्षा को लेकर व्यापम ने अभ्यर्थियों के लिए विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए हैं जिनका व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
व्यापम के अनुसार छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2026 का आयोजन राज्य के 20 जिलों में दो पालियों में किया जाएगा। प्रथम पाली में प्राथमिक कक्षाओं में अध्यापन हेतु परीक्षा आयोजित होगी जिसमें लगभग 1 लाख 19 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। वहीं द्वितीय पाली में माध्यमिक कक्षाओं में अध्यापन हेतु परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसमें लगभग 2 लाख 05 हजार अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। यद्यपि परीक्षा केंद्र 20 जिलों में बनाए गए हैं लेकिन इस परीक्षा में राज्य के सभी 33 जिलों के अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं।
सोना चोरी कांड में SSP का सख्त रुख चार फरार आरोपियों पर 10 हजार का इनाम
व्यापम ने परीक्षार्थियों को निर्देश दिए हैं कि वे परीक्षा के एक दिन पूर्व अपने परीक्षा केंद्र का अवलोकन अवश्य कर लें ताकि परीक्षा दिवस पर किसी प्रकार की परेशानी न हो। परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के कम से कम 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना अनिवार्य होगा जिससे फ्रिस्किंग एवं फोटोयुक्त मूल पहचान पत्र से सत्यापन की प्रक्रिया समय पर पूरी की जा सके।
मुनगा के फूलों ने दी बसंत की दस्तक: क्या अब होने वाली है कड़ाके की ठंड की विदाई?
परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा। प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 9.30 बजे प्रारंभ होगी जिसके लिए मुख्य द्वार प्रातः 9.00 बजे बंद कर दिया जाएगा। वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 3.00 बजे से प्रारंभ होगी और इसके लिए मुख्य द्वार दोपहर 2.30 बजे बंद कर दिया जाएगा। निर्धारित समय के बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
ड्रेस कोड को लेकर भी सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। परीक्षार्थियों को हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनकर परीक्षा देने आना होगा। काले, गहरे नीले, गहरे हरे, जामुनी, गैरून, बैगनी एवं गहरे चॉकलेटी रंग के कपड़े पहनना वर्जित रहेगा। केवल साधारण स्वेटर बिना पॉकेट की अनुमति होगी जिसे सुरक्षा जांच के समय उतारकर जांच करानी होगी। स्वेटर के लिए हल्के रंग या आधी बांह की बाध्यता नहीं होगी।
जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 09वीं एवं 11वीं में प्रवेश हेतु परीक्षा 07 फरवरी को
धार्मिक या सांस्कृतिक पोशाक पहनने वाले अभ्यर्थियों को सामान्य समय से पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा और अतिरिक्त सुरक्षा जांच के बाद ही उन्हें परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। फुटवियर के रूप में केवल चप्पल पहनकर आने के निर्देश दिए गए हैं। कान में किसी भी प्रकार का आभूषण पहनना प्रतिबंधित रहेगा।
परीक्षा कक्ष में किसी भी प्रकार के संचार उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, पर्स, पाऊच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी आदि ले जाना पूर्णतः वर्जित रहेगा। अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर अभ्यर्थिता समाप्त करने सहित कठोर कार्रवाई की जाएगी।
व्यापम ने स्पष्ट किया है कि परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में केवल काले या नीले बॉल पॉइंट पेन ही साथ लाएं। सभी अभ्यर्थियों से निर्देशों का कड़ाई से पालन करने की अपील की गई है ताकि परीक्षा निष्पक्ष और सुचारु रूप से संपन्न हो सके।
संकुल स्तर पर दो शिक्षकों की भावभीनी विदाई, शिक्षकीय सेवाओं को किया गया नमन

