समता न्याय और सत्य के संत गुरुघासी दास जी की जयंती आज
छत्तीसगढ़ के उत्तर और मध्य संभागों में ठंड और कोहरे का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आगामी 3 से 4 दिनों में प्रदेश के तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है। इसके साथ ही सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभागों में शीतलहर चलने की आशंका जताई गई है।
गुरुवार सुबह राजधानी रायपुर समेत रायगढ़, अंबिकापुर, सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज, समरी, मैनपाट और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा। प्रदेश में दिन का सबसे अधिक तापमान राजनांदगांव में 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि रात का सबसे कम तापमान अंबिकापुर में 6.3 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार फिलहाल प्रदेश में कोई प्रमुख मौसमी प्रणाली (सिनोप्टिक सिस्टम) सक्रिय नहीं है, जिससे मौसम शुष्क बना हुआ है। वहीं डॉक्टरों ने तापमान में लगातार हो रहे उतार-चढ़ाव को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। इस मौसम में मच्छरों की संख्या बढ़ने से मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा भी अधिक रहता है। ऐसे में स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने गर्म कपड़े पहनने, कोहरे में सावधानी बरतने और मच्छरजनित रोगों से बचाव के उपाय अपनाने की अपील की है।

