Yamaha Aerox-E हुआ शोकेस: TVS और Ola के लिए खतरे की घंटी, जानिए कीमत और फीचर्स।
अगर आप संगीत सुनना पसंद करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। अब स्पॉटिफाई और वाट्सएप ने मिलकर एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसके ज़रिए आप अपने पसंदीदा गाने, एल्बम, पॉडकास्ट या ऑडियोबुक सीधे अपने वाट्सएप स्टेटस पर शेयर कर सकेंगे। यानी अब सिर्फ फोटो या वीडियो ही नहीं बल्कि म्यूजिक भी आपके स्टेटस पर दिखेगा।
स्पॉटिफाई ने बताया है कि अब हर गाने, एल्बम या पॉडकास्ट के पास एक नया शेयर बटन होगा। इस बटन पर टैप करते ही कई विकल्प नज़र आएंगे जिनमें अब वाट्सएप भी शामिल है। सिर्फ एक टैप में आप अपना पसंदीदा ट्रैक या शो सीधे अपने स्टेटस पर डाल सकते हैं। यह फीचर फिलहाल धीरे-धीरे सभी यूज़र्स तक पहुंचाया जा रहा है। अगर अभी आपके फोन में यह ऑप्शन नहीं दिख रहा है तो आने वाले दिनों में अपडेट के साथ मिल जाएगा।
इस फीचर की सबसे खास बात यह है कि यह सिर्फ गानों तक सीमित नहीं रहेगा। आप चाहें तो अपने पसंदीदा पॉडकास्ट, ऑडियोबुक या स्पॉटिफाई शो को भी स्टेटस पर शेयर कर सकते हैं। इससे आपके दोस्त या परिवार के लोग सीधे आपके स्टेटस से उस गाने या पॉडकास्ट पर क्लिक करके स्पॉटिफाई ऐप में जाकर उसे सुन सकेंगे।
स्पॉटिफाई से वाट्सएप स्टेटस पर गाना शेयर करना बहुत आसान है। सबसे पहले अपने फोन में स्पॉटिफाई ऐप खोलें और कोई भी गाना, एल्बम या पॉडकास्ट चुनें। इसके बाद शेयर बटन पर टैप करें और शेयरिंग विकल्प में से वाट्सएप चुनें। वाट्सएप खुलने पर माई स्टेटस पर टैप करें और पोस्ट कर दें। कुछ ही सेकंड में आपका पसंदीदा म्यूजिक आपके दोस्तों के स्टेटस फीड में दिखाई देने लगेगा।
यह अपडेट इसलिए खास है क्योंकि अब यूज़र अपने मूड और म्यूजिक टेस्ट दोनों को एक साथ शेयर कर सकते हैं। दोस्तों को नए गाने और पॉडकास्ट से परिचित कराना भी पहले से आसान हो जाएगा। कोई भी व्यक्ति आपके स्टेटस से सीधे स्पॉटिफाई लिंक पर जाकर वह गाना या शो सुन सकेगा।
पदोन्नत प्राचार्यों की प्रतीक्षा समाप्त — 17 नवंबर से शुरू होगी काउंसिलिंग प्रक्रिया
स्पॉटिफाई का कहना है कि यह फीचर फिलहाल फेज़ वाइज रोलआउट किया जा रहा है। कंपनी का लक्ष्य है कि जल्द ही यह विकल्प सभी यूज़र्स के लिए उपलब्ध हो जाए। अगर अभी आपके फोन में यह फीचर नहीं दिख रहा है तो थोड़ा इंतज़ार करें, आने वाले अपडेट में यह जरूर जुड़ जाएगा।

