1 जनवरी से बदलेगा सरकारी कामकाज का चेहरा, ‘ई-ऑफिस’ से पूरी तरह डिजिटल होंगी फाइलें

रायपुर, 27 दिसंबर 2025
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश में विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 के तहत नए और युवा मतदाताओं के लिए मतदाता पंजीकरण अभियान प्रारंभ किया गया है। इस अभियान का उद्देश्य ऐसे पात्र नागरिकों और युवाओं को मतदाता सूची से जोड़ना है, जिनका नाम अब तक दर्ज नहीं हो पाया है।

जनवरी में स्मार्टफोन बाजार में मचेगा धमाल, Realme से लेकर Oppo तक लॉन्च होंगे दमदार कैमरा और पावरफुल फीचर्स वाले नए फोन

निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के सभी पात्र नागरिकों से अपील की है कि वे फॉर्म 6 एवं घोषणा पत्र (Annexure IV) भरकर समय रहते मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराएं।

निर्देशों के अनुसार, वे भारतीय नागरिक जो 01 जनवरी 2026 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं, अपने संबंधित विधानसभा क्षेत्र के सामान्य निवासी हैं तथा किसी अन्य स्थान की मतदाता सूची में पंजीकृत नहीं हैं, वे मतदाता पंजीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त वे युवा मतदाता, जो 01 अप्रैल, 01 जुलाई अथवा 01 अक्टूबर 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करेंगे, वे भी अग्रिम रूप से आवेदन कर सकते हैं।

Year Ender 2025: साल का सबसे बड़ा सियासी मुद्दा बना SIR, बिहार से बंगाल तक मचा बवाल

ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीकरण की सुविधा

नए और युवा मतदाता ECINET App के माध्यम से या Voters Portal पर जाकर मोबाइल नंबर और ओटीपी के जरिए पंजीकरण कर सकते हैं। पोर्टल पर New Voter Registration विकल्प के अंतर्गत फॉर्म 6 एवं घोषणा पत्र भरने की सुविधा उपलब्ध है।

छत्तीसगढ़ में सरकारी भर्तियों के नियम बदले, अब तय होगी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता, जानिए कौन-से पद पर क्या होगा जरूरी

इसके साथ ही प्रदेश के सभी मतदान क्षेत्रों में ऑफलाइन आवेदन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। इच्छुक नागरिक अपने क्षेत्र के बीएलओ (BLO) से संपर्क कर फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं या वेबसाइट से डाउनलोड कर भरकर जमा कर सकते हैं।

गजरथ यात्रा पुस्तक विमोचन से डिजिटल शिक्षा एमओयू तक, जशपुर में मुख्यमंत्री का बहुआयामी दौरा

निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के युवाओं से विशेष रूप से अपील की है कि वे लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और समय पर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराएं। किसी भी प्रकार की सहायता या जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क किया जा सकता है।

डिजिटल शिक्षा की ओर जशपुर, 206 स्कूलों में लगेंगे इंटरएक्टिव बोर्ड

Share.

About Us

CG NOW एक भरोसेमंद और निष्पक्ष न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो आपको छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया भर की ताज़ा, सटीक और तथ्य-आधारित खबरें प्रदान करता है। हमारी प्राथमिकता है जनता तक सही और निष्पक्ष जानकारी पहुँचाना, ताकि वे हर पहलू से जागरूक और अपडेटेड रहें।

Contact Us

Syed Sameer Irfan
📞 Phone: 94255 20244
📧 Email: sameerirfan2009@gmail.com
📍 Office Address: 88A, Street 5 Vivekanand Nagar, Bhilai 490023
📧 Email Address: cgnow.in@gmail.com
📞 Phone Number: 94255 20244

© 2025 cgnow.in. Designed by Nimble Technology.

error: Content is protected !!
Exit mobile version