सूरजपुर। सूरजपुर जिले में डेढ़ महीने पहले हुई एक सनसनीखेज वारदात का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहाँ पत्नी ने अपने ही पति को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया और फिर घटना को हादसा बताकर रोने का नाटक करने लगी। पुलिस ने गहन जांच के बाद आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी विमलेश दुबे ने बताया कि मृतक सुपारी लाल एसईसीएल की कोयला लोड वाहनों में सील लगाने का काम करता था। घटना 6 अगस्त की सुबह की है, जब घर में कोई नहीं था। सुपारी लाल खाना खाकर खाट पर सो रहा था। तभी पत्नी मूर्ति बाई ने उसके ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। अचानक खाट में आग भड़कने से वह चीखते-चिल्लाते हुए बाहर भागा। पड़ोसियों ने दौड़कर आग बुझाई और उसे गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर अंबिकापुर और फिर रायपुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
पत्नी ने उस समय पूरे घटनाक्रम को हादसा बताया और पति के जलने के बाद विलाप करने लगी। लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने सच्चाई उजागर कर दी, जिसमें पेट्रोल से जलने की पुष्टि हुई। फोरेंसिक टीम ने घर से पेट्रोल से जुड़े सबूत भी बरामद किए। इसके बाद पुलिस ने मूर्ति बाई से कड़ाई से पूछताछ की, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी पत्नी ने बताया कि पति उस पर चरित्र संदेह करता था और कहता था कि उसका किसी और से अफेयर है। इसी शक को लेकर अक्सर दोनों के बीच विवाद होता रहता था। रोज-रोज के झगड़े से परेशान होकर उसने पति की हत्या करने की योजना बनाई और उसे अंजाम दे डाला।
पुलिस ने डेढ़ माह बाद इस ‘अंधे कत्ल’ की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

